Wednesday, December 24, 2025

राजस्थान समाचार: पढ़िए राजस्थान की बड़ी ख़बरें, 5 Nov 2025

राजस्थान समाचार: राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए ‘राजस्थान धर्म के गैर-कानूनी रूपांतरण पर रोक अधिनियम 2025’ के कुछ कठोर प्रावधानों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस याचिका में विशेष रूप से उन धाराओं की संवैधानिकता पर सवाल उठाए गए हैं, जो कथित गैर-कानूनी धर्मांतरण के मामलों में, संपत्ति जब्त करने और यहां तक कि ध्वस्त करने की अनुमति देते हैं.

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा समर्थित इस याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए, तत्काल प्रभाव से राजस्थान राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.

राजस्थान समाचार: जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए न केवल मुख्य याचिका पर, बल्कि कानून पर अंतरिम रोक लगाने की याचिका पर भी राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

राजस्थान समाचार: सड़क हादसों को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

सड़क हादसों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर UDH-LSG ने आदेश जारी किए है. निकायों को सड़क सुरक्षा को लेकर जारी आदेश के अनुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर पर रैलिंग लगाई जाएगी.

उचित ऊंचाई की मजबूत रैलिंग लगाई जाएगी. ताकि पैदल यात्री डिवाइडर क्रोस नहीं कर सके और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. सड़कों के किनारे व डिवाइडर पर लगी हैज और पेड़-पौधों की नियमित कटाई व छंगाई की जाएगी.

राजस्थान समाचार: फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए निकाय नियमित रूप से अभियान चलाएंगे. व्यावसायिक भवनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी.

राजस्थान समाचार: पुष्कर मेले में अफवाह फैलने के बाद GST टीम ने डाला डेरा

पुष्कर पशु मेले में इस बार अब तक का सबसे महंगा घोड़ा 12 लाख रुपये में बिकने की पुष्टि हुई है. पशुपालन विभाग के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से 40 लाख और 8 करोड़ से ज्यादा में घोड़े बिकने की अफवाहें फैल रही थीं.

इन वायरल दावों ने विभाग के साथ-साथ कर विभाग को भी सतर्क कर दिया. पशुपालन विभाग के डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक खबरों से विभाग को काफी परेशानी हुई, क्योंकि बिना प्रमाण के बड़ी-बड़ी कीमतें बताई जा रही थीं.

पशुपालन विभाग ने कहा है कि फिलहाल पुष्कर मेले में किसी भी घोड़े की बिक्री जीएसटी योग्य सीमा तक नहीं पहुंची है.

सेना की दक्षिणी कमान बना रही स्वदेशी ड्रोन इकोसिस्टम

राजस्थान समाचार: भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने स्वदेशी ड्रोन विकसित करने के लिए एक सशक्त इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए हैं। इस पहल को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

सेना का उद्देश्य है कि हर सैनिक ड्रोन तकनीक के उपयोग में दक्ष बने। इसके लिए दक्षिणी कमान ने नवाचार को बढ़ावा देते हुए ड्रोन प्रौद्योगिकी में अपनी बढ़त सुनिश्चित करने पर फोकस किया है।

राजस्थान समाचार: इन ड्रोन की क्षमता का परीक्षण हाल ही में आयोजित ‘त्रिशूल अभ्यास’ के दौरान किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। यह पहल भविष्य के युद्धक्षेत्रों में भारतीय सेना की सामरिक क्षमता को और सशक्त करेगी।

जोधपुर में शादी वाले घर में धमाका, 13 घायल

जोधपुर के बावड़ी के पास हरढाणी क्षेत्र में एक शादी वाले घर में भारी ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बारूद या विस्फोटक के चलते ब्लास्ट होने की आशंका जताई है।

हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 का एमडीएम और 3 का MGH अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना में दूल्हा महेंद्र भी झुलस गया है। महेंद्र की शादी 15 नवंबर को होने वाली थी।

राजस्थान समाचार: स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद SFL टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम की प्रारंभिक जांच में विस्फोटक के अवशेष मिले हैं। पुलिस की आशंका है कि यह खनन में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक या बारूद हो सकता है। जांच अधिकारी मामले की पूरी छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही विस्फोटक की पहचान की पुष्टि की जाएगी।

डीग में “वंदे मातरम् @150” को लेकर कलेक्टर की समीक्षा बैठक

राजस्थान समाचार: डीग पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में “वंदे मातरम् @150” कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘एकता मार्च’ की तैयारियों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर कौशल ने कहा कि “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर राष्ट्रभावना और जनएकता को सशक्त बनाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर इन आयोजनों को सफल बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रमों के दौरान जनभागीदारी सुनिश्चित करने और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए प्रेरक गतिविधियाँ आयोजित करने पर भी जोर दिया।

हिस्ट्रीशीटर पर बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं

राजस्थान समाचार: बारां शहर की शाम उस वक्त दहशत में बदल गई जब कोतवाली थाना क्षेत्र के तालाबपाड़ा इलाके में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख उर्फ शाहरुख शूटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी भयावह थी कि बदमाशों ने शाहरुख पर करीब 13 फायर किए, जिनमें 7 गोलियां उसे लगीं।

फायरिंग के बाद बदमाशों ने चाकू से भी वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शाहरुख के खिलाफ कोतवाली थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का मामला भी शामिल था।

बताया जा रहा है कि उसी पुराने हत्या प्रकरण की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में सद्दाम, रेहान और एक अन्य युवक शामिल थे।

तीनों ने पहले शाहरुख पर चाकू से हमला किया, इसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के दौरान सिग्मा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पास ही मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सद्दाम व रेहान को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

राजस्थान समाचार: हिंडौन सिटी कोहरे की चादर में लिपटा, दृश्यता 50 मीटर

हिंडौन सिटी में सुबह सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा छा गया। सुबह 5 बजे से ही शहर कोहरे की मोटी चादर में लिपट गया, जो 7 बजे तक अपने चरम पर पहुंच गया।

दृश्यता लगभग 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई। ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने शहरवासियों को पहली बार कड़कड़ाती सर्दी का एहसास कराया।

लोग गर्म कपड़ों में नजर आए, जबकि कुछ स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे। सुबह की धुंधली रोशनी में सड़कें सूनी पड़ी रहीं और कई वाहनचालकों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ना पड़ा।

कोहरे और ठंड के कारण रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित रहा, वहीं खेतों में फसलों पर ओस की चादर बिछी दिखाई दी।

धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव

राजस्थान समाचार: रायसिंहनगर में सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के सभी गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, शब्द-कीर्तन और अरदास के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गुरुद्वारों को आकर्षक ढंग से फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है। रायसिंहनगर के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद ट्रस्ट (12 पीएस) में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्थों ने कथा-कीर्तन और गुरबाणी से संगत को निहाल किया।

गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चलने और मानव सेवा की भावना को अपनाने का संकल्प भी संगत ने लिया। क्षेत्र में प्रकाशोत्सव के चलते श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

नशे में धुत युवकों ने बीच सड़क पर रोकी बस

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ोती टोल नाके के पास यात्रियों से भरी एक निजी बस में हंगामा मच गया। शराब के नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने बस को बीच सड़क पर रोक लिया और बस चालक व यात्रियों से गाली-गलौच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि नशे में तीनों युवक बस में सवार महिला यात्रियों से भी अभद्रता करने लगे और यात्रियों से जबरन पैसे की मांग करने लगे। इससे नाराज़ महिलाओं और अन्य यात्रियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पर मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवकों की कार को भी ज़ब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

जहाजपुर जेल में उप जेलर का शराब के नशे में हंगामा

भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर जेल में उप जेलर ने मंगलवार देर रात शराब पीकर हंगामा खड़ा कर अपने ही साथी एक सिपाही से मारपीट कर दी. उप जेलर के इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं जहाजपुर थाना पुलिस ने शराबी जेलर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया. इस मामले में बुधवार को जेल डीआईजी ने उप जेलर को सस्पेंड कर दिया.

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की जहाजपुर जेल में तैनात नागौर के पीलवा थाना क्षेत्र के बागोट गांव निवासी उप जेलर ओमप्रकाश ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया. उप जेलर ने शराब के नशे में अपने साथी जेल प्रहरी मोहन सिंह से मारपीट कर दी.

Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article