Rajasthan: जयपुर की सांसद मंजू शर्मा यूनियन बैंक के MSME कार्यक्रम में शिरकत करने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंची। जहां पर सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यूनियन बैंक का हार्दिक स्वागत करती हूं, जो महिला दिवस के पहले महिलाओं को समर्पित सरकार की योजनाएं है उनको अपने साथ जोड़ने के लिए यूनियन बैंक पूरे जयपुर में कई कार्यक्रम करा रहा है।
Table of Contents
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने MSME को लेकर बनाई कई योजनाएं
मंजू शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के साथ मिलकर बैंक की तरफ से MSME कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके जरिए लोगों को इसका लाभ कैसे मिल सकता है, ये बताया जाएगा। क्योंकि भारत के विकास में MSME का बहुत बड़ा योगदान है। इसके जरिए मध्यम लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। भारत सरकार के साथ ही राजस्थान सरकार ने भी बहुत सारी योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि नवाचार भी करते है और कृषि के लिए भी कम ब्याज पर पैसा दिया जाता है। किसी भी तरीके के रोजगार और लघु उद्योगों के लिए पैसा चाहते है तो उसे यूनियन बैंक की तरफ से प्रोवाइड कराया जाएगा। छोटे बिजेनसों के जरिए जो देश की GDP बढ़ी है, उसका हिन्दुस्तान के विकास में बहुत बड़ा महत्व है।
500 करोड़ का हो टर्नओवर होना
मुबंई के मुख्य प्रबंधक सुरेश चंद्र ने कोलेटरल को लेकर बताया कि यूनियन MSME सपोर्ट के जरिए 5 करोड़ तक के लोन में कोई कोलेटर सिक्योरिटी नहीं लेंगे। वहीं दूसरी स्किम है नारी शक्ति जिसमे मिनीम 2 लाख औऱ मैक्सिम की कोई लिमिट नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अभी घोषणा की थी कि 5 करोड़ की लिमिट को 10 करोड़ तक बढ़ाई जाएगी औऱ उसके बाद इस पर भी इम्प्लीमेंट किया जाएगा। सुरेश चंद्र ने कहा कि 125 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट पर 500 करोड़ का टर्नओवर होना चाहिए।
राजस्थान MSME बाहुल्य प्रदेश
जयपुर एचएल के महाप्रबंधक विपिन शुक्ला ने बताया कि राजस्थान में यूनियन बैंक का एक्सपोजर 3600 करोड़ का है। राजस्थान MSME बाहुल्य प्रदेश है। ये और ग्रो करना चाहता है। इसी के साथ ही हमारा इंटरनल टार्गेट है कि हम 20 प्रतिशत पर ग्रो करें। महिलाओं के लिए.. नारी शक्ति के जरिए 250 करोड़ को एक्सपोजर है औऱ इसे भी 20 प्रतिशत से ग्रो करना चाहते है। सांसद मंजू शर्मा ने इंटरनेशनल वीमेंस डे को लेकर कहा कि महिलाओं को बहुत शुभकामनाएं देना चाहूंगी। पीएम मोदी ने महिलाओं को सश्क्त करने के लिए भारत सरकार के तरफ से जो योजनाएं बनाई गई है उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले और खुद को मजबूत बनाएं।