Friday, October 3, 2025

राजस्थान बुलेटिन: अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रताप नगर में दो दिवसीय डांडिया रास का भव्य समापन

राजस्थान बुलेटिन: रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव की सरहद में पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो टैक्टर-ट्रॉली,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक जेसीबी मशीन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खारड़ा निवासी गजेंद्र सिंह, भंवर सिंह और भरतपुर निवासी अली सेर को अवैध बजरी खनन करते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध बजरी भरी दो टैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजस्थान बुलेटिन: प्रताप नगर में दो दिवसीय डांडिया रास का भव्य समापन

प्रताप नगर सेक्टर 16 भैरू जी सर्कल पर आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक डांडिया रास का आज शानदार अंदाज में समापन हुआ।

राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित इस आयोजन में पहले दिन से ही लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

समापन समारोह में राजस्थान सरकार के खास नेता और शासन सचिवालय के उच्च अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।

डांडिया की पारंपरिक धुनों पर थिरकते प्रतिभागी और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोगों ने आयोजन स्थल को जीवंत बना दिया।

RK इवेंट, DJ लखदातार और राजेश विदावत द्वारा सजाए गए स्थल को रोशनी और आकर्षक सजावट से इस तरह संवारा गया कि हर कोई इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका।

पांचौड़ी बस स्टैंड पर भीषण आग, 8 दुकानें जलकर राख

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पांचौड़ी के मुख्य बस स्टैंड पर अचानक लगी भीषण आग में करीब 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

आगजनी की सूचना पर खींवसर विधायक रेवतराम डांगा तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली।

विधायक डांगा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को उचित और शीघ्र मुआवजा दिलवाया जाए।

विधायक ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और वे इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पांचोड़ी में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, मची अफरा-तफरी

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खाटूश्यामजी से जमवाय भौड़की की ओर पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

इस हमले में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत निजी वाहनों के माध्यम से उदयपुरवाटी के सनशाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मधुमक्खियों का झुंड अचानक झाड़ियों से निकला और पैदल यात्रियों पर टूट पड़ा। घटना के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

CM ने जैतारण में किया 362 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैतारण दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 362 करोड़ रुपए की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर डिजिटल रूप से सभी विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी कटौती का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया।

साथ ही सीएम ने मंच पर मौजूद सभी साधु संतों से आशीर्वाद लिया और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। सीएम ने शारदीय नवरात्रा की अष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

शहरी सेवा और ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को इन शिविर से लाभ देने का काम किया जा रहा है।

हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की जो आवश्यकता है उसे पूरा किया जाए।

लोसल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज़

शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में लोसल कस्बे में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, बाबा परमानंद आश्रम के गद्दी महंत आकाशानंद महाराज, सीकर सांसद अमराराम,

धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक पेमाराम, किसान नेता भागीरथ नेतड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंदराम बिजारणियां सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई।

इसके बाद सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. रणवां ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता सात दिनों तक चलेगी और इसमें राज्यभर से कुल 95 टीमें भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए अभिभावकों के लिए भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

कालका माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कालका माता मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

भक्तों ने माता के दरबार में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। परंपरानुसार,

मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने माता को मदिरा का भोग अर्पित कर दंडवत प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मेले के अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में खाने-पीने की दुकानों, बच्चों के झूले और अन्य मनोरंजन की अस्थाई दुकानों का आयोजन किया गया।

इससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।

शाम के समय भी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बानसूर थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।

धूनी मगरी धाम में नवरात्रि पर भव्य आयोजन

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बांसिया स्थित गोविंद गुरु महाराज की जन्मस्थली धूनी मगरी धाम पर भव्य वाड़ी विसर्जन और सामूहिक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और शक्ति की देवी की आराधना करते हुए सामूहिक हवन, भजन-कीर्तन एवं महाआरती में भाग लिया।

कार्यक्रम में गिरवर गिरी महाराज के सानिध्य में समस्त धार्मिक क्रियाएं संपन्न हुईं। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालु देवी भक्ति और जयकारों में लीन रहे।

अपने उद्बोधन में गिरवर गिरी महाराज ने कहा कि गोविंद गुरु महाराज ने शक्ति की देवी की आराधना के माध्यम से जनजातीय समाज में चेतना जागृत की और समाज सुधार के भक्ति आंदोलन की शुरुआत की।

डीग में श्वानों का आतंक, रोजाना बढ़ रहे काटने के मामले

राज्य सरकार द्वारा पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हालात इससे इतर हैं।

डीग जिले में आवारा श्वान का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि हर दिन जिला चिकित्सालय शीला में 10 से 15 लोग श्वान के काटने के मामले में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

श्वानों का यह हमला शहर के अलग-अलग इलाकों में हो रहा है, जिससे आमजन का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

लोगों में इतना भय है कि वे जरूरी काम के लिए भी घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

दूसरी ओर प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नसबंदी और टीकाकरण अभियान का ज़मीनी असर कहीं नजर नहीं आ रहा।

ज्वैलर से लाखों की लूट, नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला

लोसल कस्बे में एक ज्वैलर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपये की नगदी और सोना लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

घटना रात की है जब ज्वैलर व्यापारी धर्मेंद्र सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर के गेट पर पहुंचे,

तभी दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

बदमाशों ने धर्मेंद्र सोनी के गले से सोने की चेन, जेब से करीब ₹2 लाख की नगदी और लगभग 45 ग्राम सोना लूट लिया।

इसके अलावा उन्होंने व्यापारी के पास मौजूद कीमती सामान से भरा बैग भी छीनने की कोशिश की,

लेकिन व्यापारी ने हिम्मत नहीं हारी और बैग को मजबूती से पकड़कर रखा।  

धर्मेंद्र सोनी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे बदमाश घबरा गए और भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है।

सार्वजनिक शौचालय हुआ बदहाली का शिकार

नेहरू पार्क और सब्ज़ी मंडी के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय बदहाली का शिकार है।

यहां साफ-सफाई का अभाव है और शौचालय शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला शौचालय पर ताला लगा हुआ है,

जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय का ऑफिस भी हमेशा बंद रहता है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है।

ठेकेदार द्वारा न तो नियमित सफाई करवाई जा रही है और न ही पानी की कोई व्यवस्था है।

साथ ही, शौचालय से जुड़ी नालियों की टोरियां भी टूटी पड़ी हैं, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है।

स्थानीय निवासी लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article