Thursday, July 31, 2025

Rajasthan: सुबह से तेज बारिश बनी आफत, डॉक्टर पर लाठी-डंडों से हमला

Rajasthan: जयपुर में मानसून मेहरबान है। बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। जगह-जगह जलभराव से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। एसएमएस हॉस्पिटल, चांदी की टकसाल जैसे व्यस्त इलाकों से लेकर पर्यटन स्थलों तक पानी भर गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शहर के कई हिस्सों में नालों का पानी भी सड़कों पर आ गया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सुबह ऑफिस पहुंचने वाले लोग रास्ते में फंस गए। वाहन बंद पड़ गए। सड़क पानी में डूबी हुई नजर आईं।

कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं, सचिवालय का छज्जा गिर गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल मानसून के बादल दक्षिण-पूर्व राजस्थान और मालवा के कुछ जिलों में सक्रिय हैं। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Rajasthan: खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर चंबल नदी

आसमान से बरसी राहत की बारिश अब आफत बढ़ाने लगी है. हाड़ौती क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के चलते नवनेरा बैराज से चंबल में करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद धौलपुर जिले में चंबल नदी के आसपास बसे करीब 60 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8.01 मीटर पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. विभागीय टीम गेज पर नजर रखे है. चंबल का जलस्तर पुराने पुल के नजदीक पहुंचने वाला है. पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है.

लोगों को सुरक्षित रहने की नसीहत दी है. इधर, भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय से लेकर कस्बा, गांव, ढाणी सभी पानी पानी हो रहे हैं. नवनेरा बैराज से मंगलवार शाम करीब 5 लाख क्यूसेक पानी चंबल में छोड़ा गया. परवन, कालीसिंध एवं पार्वती नदी का पानी भी तेजी से चंबल में आ रहा है.

स्वर्णनगरी में यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा

स्वर्णनगरी जैसलमेर में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखा जा सके।

यातायात प्रभारी निश्चल केवलिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों, रॉंग साइड में प्रवेश करने वाले वाहनों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले और तीन सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।

साथ ही, पुलिस आम जन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और यातायात जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

बुटोली गांव में डॉक्टर पर लाठी-डंडों से हमला

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बुटोली गांव में आपसी कहासुनी के चलते हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस झगड़े के दौरान गांव के प्राइवेट डॉक्टर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया,

जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर के भाई ने आरोप लगाया है कि गांव के उनके अन्य परिवार के सदस्य एकजुट होकर उनके भाई पर हमला करने के लिए पहुंचे। कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से डॉक्टर पर हमला कर दिया।

घायल डॉक्टर को तुरंत लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने लक्ष्मणगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

बीकानेर जिले के जामसर में मूंगफली कारोबारी का स्टिंग ऑपरेशन

बीकानेर जिले के जामसर में एक मूंगफली कारोबारी ने स्टिंग ऑपरेशन कर सरकारी व्यवस्था में हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि पहले समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंगफली में घोटाले के आरोप लगे थे,

जिसके बाद किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए गए थे। हालांकि, समय के साथ यह मामला शांत हो गया था। लेकिन अब, जब जामसर स्थित एक सरकारी वेयरहाउस में मूंगफली की नीलामी की जा रही थी, तो कारोबारी ने वहां कुछ हैरान करने वाली बात का सामना किया।

कारोबारी का आरोप है कि वेयरहाउस में रखी मूंगफली पर जानबूझकर पानी डाला गया था ताकि उसका वजन बढ़ सके। उनका कहना था कि यह कदम नीलामी के दौरान सरकारी नुकसान को बढ़ाने के लिए उठाया गया था।

कारोबारी ने इस पूरी घटना की वीडियो भी बनाई और अधिकारियों को मौके पर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने वहां पहुंचने की कोशिश नहीं की।

बीकानेर ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान

राजस्थान के मरू नगरी बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जो CI नरेश निर्माण के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीकानेर शहर के मुख्य चौराहों और हाईवे से जुड़े मार्गों पर विशेष नाकाबंदी की गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, और कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस नाकाबंदी के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने तेज गति से गाड़ी चलाने वाले 843 वाहनों के चालान किए।

वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने के 17 मामले भी सामने आए, जिन पर पुलिस ने कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त, ब्लैक फिल्म लगा कर गाड़ी चलाने और बुलेट मोटरसाइकिलों पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।

बारां में मानसून की झमाझम बारिश जारी

बारां जिले में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते दो दिन से जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। इसके कारण कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इस बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छिपाबड़ौद में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पुलिस थाना परिसर में पानी भर गया है। शहर में शनिवार रात से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।

यह बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। तेज बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांव पानी से घिरकर टापू बन गए हैं। जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है।

नमकीन गोदाम में लगी भीषण आग

प्रतापगढ़ शहर के धरियावद रोड स्थित जवाहर नमकीन एंड स्वीट्स के बड़े गोदाम में बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

जैसे ही आग की लपटें उठीं, आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़ को दूर हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गोदाम में रखी नमकीन, मिठाई और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

बारां में नाले के तेज बहाव में बहने लगी कार

राजस्थान के बारां जिले में एक कार अचानक नहर में बहने लगी। मामला श्योपुर-गुना स्टेट हाईवे 23 का बताया जा रहा है। यहां एक कार हथवारी बायपास के पास एक पुलिया के तेज बहाव में बहने लगी। हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे।

कार को बहता देख उसमें सवार लोगों ने मदद की गुहार लगी। हालांकि पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार सवार लोगों ने मदद करने वालों को धन्यवाद किया।

किशनगढ़ में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन

NSUI किशनगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल डिडवानिया के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ का घेराव किया। छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की बहाली और महाविद्यालय में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज में फैली गंदगी, टूटती छत, पानी की टंकी की सफाई में देरी और कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित कन्या महाविद्यालय की नींव न रखने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे जयपुर तक कुच करेंगे। महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने उच्च शिक्षा मंत्री से जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया और कॉलेज में सुधार करने का वादा किया।

प्रतापगढ़ में मूसलधार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों हो रही रिमझिम और मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर एनीकट (जलाशय) ओवरफ्लो हो गए हैं और कुछ बांधों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।

जल संसाधन विभाग के Xen ने बताया कि जिले में अच्छी बारिश हो रही है, हालांकि कुछ ब्लॉक में कम बारिश से किसानों में अपनी फसलों को लेकर चिंता का माहौल है।

विभाग के अनुसार, पेयजल आपूर्ति के लिए जिले के बांधों में पर्याप्त पानी मौजूद है और अभी मौसम में सुधार की उम्मीद है। इस समय और भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जो किसानों के लिए राहत का कारण बन सकती है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article