Rajasthan: पाली जिले के कई गांवों के करीब 50 राशन कार्ड धारकों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी राशन सामग्री कंटालिया के उचित मूल्य दुकानदार से ही उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि कंटालिया में न केवल राशन मिल जाता है,
बल्कि बाजार, अस्पताल, ई-मित्र एवं अन्य सरकारी कार्य भी आसानी से पूरे हो जाते हैं। साथ ही कंटालिया में यातायात की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध है। इसलिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई कर कंटालिया से राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
Table of Contents
Rajasthan: पाली में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद
पाली जिले के कुरणा और गिरवर गांवों में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण किसानों की मूंग, तिल और ज्वार की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। फसलों में पानी भरने से स्थानीय किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों ने इस नुकसान के मद्देनजर कृषि विभाग को पत्र लिखकर फसल बीमा कंपनी से नुकसान का तुरंत आकलन करवाने और बीमा मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है और बीमा राहत ही उनकी एकमात्र उम्मीद बनी हुई है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक से भी किसानों ने अनुरोध किया है कि वे शीघ्र कार्रवाई कर पीड़ित किसानों को उचित राहत मुहैया करवाएं।
चित्तौड़गढ़ में मानसून ने फिर दिखाई मेहरबानी
करीब एक सप्ताह की विराम के बाद मानसून ने फिर से मेहरबानी दिखाई है। जल झूलनी एकादशी के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे मौसम ने ठंडी हवा और राहत भरा माहौल बना दिया है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
बारिश के इस दौर के चलते जल जमाव और स्थानीय जलस्तर में वृद्धि की संभावना बनी हुई है, इसलिए जनता से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
कांग्रेस पार्षदों ने किया नगर परिषद में विरोध प्रदर्शन
कुचामन नगर परिषद के पार्षदों को कई महीनो से भत्ता नहीं मिलने पर कांग्रेस के पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद सुभाष ने कहा कि भत्ता नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अभी तक भत्ता नहीं मिला है।
कांग्रेस के पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस के शासन में उन्हें लगातार भत्ता मिलता था जबकि भाजपा की सरकार आने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया एवं पीपे बजाकर विरोध जताया।
रुदावल से श्री श्याम मित्र मंडल की निःशुल्क यात्रा रवाना
रुदावल कस्बे से श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित निःशुल्क धार्मिक यात्रा दल को रुदावल थानाधिकारी बालकृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा दल रमण रेती धाम एवं वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर जा रहा है।
मौके पर उपस्थित भक्त मंडल ने कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की निःशुल्क यात्राओं का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए। यात्रा दल के सदस्यों को थानाधिकारी ने सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
बाबा रामदेव की भजन संध्या का भव्य आयोजन
पाली शहर के रामदेव रोड स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को बाबा रामदेव के नाम से आयोजित विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि समाजसेवी शैतान सिंह टेकरा, पूर्व सभापति राकेश भाटी और प्रदीप हिंगड़ रहे।
इस भजन संध्या में राजस्थान के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। कलाकारों में दुर्गेश मारवाड़ी, हितेश सिसोदिया, ज्योति शर्मा और चांदमल गूर्जर ने सुंदर
भजनों से भजन संध्या को चार चांद लगाए। भीलवाड़ा से आए ख्याति प्राप्त कलाकार राधेश्याम भाट ने सिर पर पानी की मटकी रखकर भजन प्रस्तुत किया।
सांवलिया धाम में जल झूलनी एकादशी मेला प्रारंभ
मंडफिया स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री सांवलिया जी धाम में जल झूलनी एकादशी मेले की शुरुआत भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुई। मेले के पहले दिन, मंगलवार रात्रि को आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देशभर से आए प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।
श्री सांवलिया जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेले के तहत इस आयोजन में कवियों ने हास्य, व्यंग्य और सामाजिक सरोकारों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं,
जिनका हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मंदिर प्रांगण में देर रात तक तालियों की गूंज और ठहाकों की मिठास बनी रही।
सिलीसेट बांध पर खतरे की घंटी, चादर चली
अलवर जिले में लगातार तेज़ बारिश के चलते सिलीसेट बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल बांध की चादर लगभग 1 फीट तक चल रही है, जो कि खतरे का संकेत है। इस गंभीर स्थिति के बावजूद प्रशासन की लापरवाही साफ़ तौर पर देखी जा सकती है।
बांध के ऊपरी हिस्से पर हजारों लोग भीड़ के रूप में जमा हो गए हैं, जिससे धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। चिंता की बात यह है कि वहां कोई भी सुरक्षा गार्ड या पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है।
सिलीसेट बांध जैसे संवेदनशील स्थल पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी का पूरी तरह से अभाव है।
शाहजहांपुर में 49.77 किलो डोडा-चूरा बरामद
अलवर के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 50 किलो अवैध डोडा-चूरा बरामद किया गया है।
जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत ₹7.50 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी मनोहर लाल और उनकी टीम द्वारा की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की आड़ में मध्यप्रदेश से अवैध मादक पदार्थ लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था।
कोटा के रेस्ट्रो बार में नाबालिगों को परोसी जा रही शराब
रिपोर्ट भारत” की एक विशेष स्टिंग रिपोर्ट ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पत्थर मंडी इलाके में संचालित ‘ड्रिंक्स’ नामक रेस्ट्रो बार में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब और सिगरेट परोसी जा रही है, और वह भी नाबालिग छात्रों को।
चूंकि यह इलाका कोचिंग संस्थानों से सटा हुआ है, इसलिए यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहते हैं। रिपोर्ट भारत के विशेष संवाददाता ने स्वयं मौके पर जाकर इस अवैध गतिविधि का विडियो रिकॉर्डिंग किया और पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया।
खबर के प्रकाशित होते ही आबकारी विभाग और कोटा पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर बार का निरीक्षण किया और बार मालिक विजयवर्गीय को तलब भी किया गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने पुख्ता सबूतों के बावजूद बार को सीज क्यों नहीं किया गया? कोटा प्रशासन और संबंधित विभागों की निष्क्रियता इस मामले में संभावित मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
गंभीर नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
भरतपुर जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर उच्चैन उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता ने अपनी टीम के साथ सेवला हेड का निरीक्षण किया। उन्होंने गंभीर नदी में बढ़ते जलस्तर और बहाव की स्थिति का जायजा लिया।
निरिक्षण के दौरान SDM भारती गुप्ता ने स्थानीय नागरिकों से नदी-नालों के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बरसात का दौर लगातार जारी है,
जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की सेल्फी लेने या बहते पानी को पार करने से बचें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, 9 घायल
श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो देवरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया,
जबकि 5 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो में सवारियों की संख्या तय सीमा से अधिक थी। हादसे का कारण टेंपो का ओवरलोड होना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध रूप से ओवरलोड होकर चल रहे टेंपो और ऑटो आये दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं,