Wednesday, July 30, 2025

RAJASTHAN BULLETIN: जयपुर में विश्व प्रसिद्ध तीज-माता की सवारी पर ड्रोन से बरसाए फूल, गुलाबी नगरी में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान

RAJASTHAN BULLETIN: जयपुर में विश्व प्रसिद्ध तीज माता की सवारी निकाली गई। सिटी पैलेस के जनानी ड्याेढ़ी से पूजा-अर्चना के बाद राजसी ठाठ-बाठ के साथ तीज की सवारी रवाना हुई। तीज की इस शाही सवारी में हाथी, घोड़े, बैलगाड़ी, ऊंट, शहनाई, नगाड़ा भी शामिल रहे। त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने तीज माता की आरती की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ड्रोन से तीज माता की सवारी पर फूल बरसाए गए। सवारी त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती की गई। इसके बाद सवारी गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम के पास पौंड्रिक उद्यान के लिए आगे बढ़ी। सवारी देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे। करीब 200 लोक कलाकार कच्छी घोड़ी, गैर, कालबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्य किए।

RAJASTHAN BULLETIN: बहरूपिया कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। पहली बार तीज माता की सवारी की छोटी चौपड़ पर महाआरती की गई। महाआरती के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और अन्य नेता मौजूद रहे।

RAJASTHAN BULLETIN: भजनलाल सरकार की सख्ती, राजस्थान के सभी स्कूल भवनों के सर्वे के दिए आदेश

झालावाड़ दुखांतिका पर भजनलाल सरकार की सख्ती दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिलों की बैठक ली थी है. अब शिक्षा मंत्री की भी आज भारी सख्ती दिखी. तीन जिला शिक्षा अधिकारियों सहित दो प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारी निलंबित कर दिए हैं.

RAJASTHAN BULLETIN: प्रदेश के सभी स्कूल भवनों के सर्वे के आदेश दिए हैं. जर्जर विद्यालय भवनों पर लाल क्रॉस का निशान लगेगा. बच्चों को ऐसे भवनों में नहीं बिठाने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान के सभी विधायकों और सांसदों से अपने कोष से 20% राशि विभाग को देने का आग्रह किया है.

आपदा प्रबंधन कोष से भी प्रदेश के 7500 स्कूलों के भवनों की मरम्मत होगी. विद्यालय भवन निर्माण की गुणवत्ता पर मंत्री का सख्त आदेश है.

सावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को प्रदेशभर में शिवभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला. तड़के से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग सभी भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए.

RAJASTHAN BULLETIN: मंदिरों में ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया. सावन सोमवार के मौके पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से जलाभिषेक कर भगवान से शांति, सुख और समृद्धि की कामना की.

कई भक्त व्रत रखकर और रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे दिखे. मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं, जिनमें भक्त संयम और श्रद्धा के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ताड़केश्वर महादेव, झारखंड महादेव, चमत्कारेश्वर महादेव और रोजगारेश्वर महादेव मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इन मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. कई स्थानों पर मंदिर समितियों की ओर से भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई.

RAJASTHAN BULLETIN: दौसा में हरियालो राजस्थान के तहत 5 लाख पौधों का रोपण

हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत दौसा जिले में एक महा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत जिले में 5 लाख पौधे लगाए गए, जिससे एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया, जिसमें बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस मौके पर जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलेक्टर, एसपी और डीएफओ भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड्स और पुलिस जवानों ने भी भाग लिया और लगभग 2000 पौधे लगाए। बड़, पीपल, गूलर, करंज जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे पुलिस लाइन परिसर में लगाए गए।

बांसवाड़ा में सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा

झालावाड़ हादसे के बाद प्रदेशभर से स्कूलों की बिल्डिंग ढहने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर मोना डूंगर के सरकारी स्कूल की भी छत के आगे हिस्सा गिर गया है. गनीमत यह रही कि रविवार होने के चलते स्कूल की छुट्टी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पूरे बांसवाड़ा जिले में दर्जनों विद्यालय भवन जर्जर पड़े हैं.

ऐसे में मोना डूंगर की इस तस्वीर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि छुट्टी नहीं होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही सल्लोपाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

RAJASTHAN BULLETIN: पुलिस ने तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया.

झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

झालावाड़ जिले के पिपलोदी कस्बे में स्थित एक सरकारी विद्यालय की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में कई मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना पूरे शहर को झकझोर कर रख गई।

RAJASTHAN BULLETIN: हादसे के बाद बारां शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। युवाओं ने प्रशासन से मांग की कि इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए और गंभीर रूप से घायल बच्चों को उचित व त्वरित इलाज के साथ-साथ मुआवजा भी दिया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि स्कूलों की जर्जर स्थिति पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

RAJASTHAN BULLETIN: पाली में बरसात के दौरान कमरे की छत-दीवारें ढही

पाली में बरसात के दौरान एक कच्चा कमरा ढह गया। इस हादसे में कमरे रखा सामान दब गया। कुछ मिनट पहले ही इस कमरे में रहने वाली वृद्धा किसी काम से बाहर गई थी। जिससे बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहां बने एक कच्चे कमरे में वृद्धा शांति देवी रहती हैं।

शाम को हल्की बरसात चल रही थी। इस कच्चे कमरे में अपना ज्यादातर समय बिताने वाली शांति देवी किसी काम से बाहर निकलीं। कुछ मिनट बाद ही कमरे की छत और दीवारें गिर गई। इस हादसे में कमरे में रखा सारा सामान दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जुटे गए और नगर निगम को भी हादसे की जानकारी दी।

रेवदर में मूसलधार बारिश, जलभराव से बढ़ी समस्याएँ

सिरोही जिले के रेवदर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है।

कई स्थानों पर पानी जमा होने से गाड़ियां रुक गई हैं और यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेवदर शहर के कई कॉलोनियों में भारी बारिश के कारण पानी घुसने से लोगों का घरों और दुकानों में आर्थिक नुक़सान हुआ है। घरों में घुसे पानी से कई लोगों को नुकसान हुआ है, और उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हो रही है।

रूमा देवी ने साझा किया महिला सशक्तिकरण का अनुभव

RAJASTHAN BULLETIN: राजस्थान आजीविका मिशन की ब्रांड एंबेसडर और राष्ट्रपति नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रूमा देवी सारण ने कहा कि 16 साल पहले ग्रामीण क्षेत्रों और गांव ढाणियों में महिलाओं तक पहुंचना बहुत कठिन था। उस समय सड़कें नहीं थीं, पीने का पानी नहीं था, और रेत के टीबों के बीच महिलाओं के घर तक पैदल पहुंचना एक बड़ा चुनौती था।

उन्होंने बताया, “50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान में वहां जाकर महिलाओं को काम के प्रति प्रेरित करना आसान नहीं था।”

रूमा देवी ने कहा कि यह काम धीरे-धीरे बढ़ा और आज 50,000 से ज्यादा महिलाएं हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। राजस्थान सरकार की इस पहल के जरिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। बीकानेर के तीज महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में रूमा देवी ने यह बातें साझा की। बीकानेर पहुंची रूमा देवी से राजस्थान आजीविका मिशन के बारे में संवाददाता के.के. सिंह ने विशेष बातचीत की।

RAJASTHAN BULLETIN: अलवर में अवैध शराब बेचते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर शहर के N.E.B थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाने के एएसआई देवी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अनाज मंडी यार्ड में एक युवक शराब बेच रहा है।

RAJASTHAN BULLETIN: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लक्ष्मी नारायण पुत्र रामजी लाल, निवासी शिव कॉलोनी मन्नाका रोड के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से 57 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है। मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article