Sunday, August 24, 2025

Rajasthan: मूसलाधार बारिश से नाले-नदियां उफान पर, कोट बांध तीन साल बाद हुआ लबालब

Rajasthan: सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के पंचदेवल गांव के पास तेज बहाव वाली रपट पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गई। माउंट आबू क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाले और नदियाँ उफान पर हैं, जिससे इस दुर्घटना को अंजाम मिला।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत से ट्रैक्टर चालक की जान बचा ली गई। हादसे के बाद रपट के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भारी परिणामों को जन्म दे सकती है।

Rajasthan: सांगोद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोटा जिले की सांगोद तहसील के मोईकलां कस्बे में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारापाटी वन क्षेत्र का पानी एकत्र होकर कस्बे की ओर बहने लगा, जिससे मेगा हाईवे से बगीची की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर करीब 4 फीट तक पानी भर गया।

इस कारण स्थानीय निवासियों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा। जलभराव की स्थिति गंभीर बनी रही, जिससे कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

मौके पर मोईकलां चौकी प्रभारी ने पहुंचकर जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण करते नजर आए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश की।

9 हज़ार की रिश्वत लेते थाने का ASI गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता के पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने के एवज में यह रिश्वत मांग रहा था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई के आवास पर भी दबिश दी। वहां से दस्तावेजों और अन्य संदिग्ध सामग्री की जांच की जा रही है।

बयाना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

मौसम विभाग द्वारा कई दिनों से दी जा रही भारी बारिश की चेतावनी के बाद बयाना क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के चलते सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहने लगा और जनजीवन कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया।

हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इधर, करौली जिले में स्थित पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े पांचना बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बढ़ गई।

जल स्तर अधिक होने पर पांचना बांध के चार गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। यह पानी गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा है, जो बयाना क्षेत्र से होकर उत्तर प्रदेश की यमुना नदी में मिलती है।

डीग में पारिवारिक झगड़ा, 3 लोग घायल

डीग थाना क्षेत्र के गांव बहज़ में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में तीन लोग घायल हो गए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर भरतपुर रेफर किया गया है।

घटना में घायल वेद प्रकाश की मां भी घायल हुई हैं। घायल विमला का कहना है कि झगड़े की शुरुआत वेद प्रकाश की पत्नी और चाचा के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी से हुई।

इसके बाद वेद प्रकाश के चाचा ने अपने परिवार के साथ मिलकर वेद प्रकाश के परिवार पर हमला कर दिया। अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

तीन हफ्ते बाद माउंट आबू में झमाझम बारिश

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में मॉनसून ने तीन सप्ताह बाद जोरदार वापसी की है। बीते 24 घंटों में यहां 68.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार शाम से शुरू हुआ रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा,

जिससे वादियों में घना कोहरा छा गया और मौसम पूरी तरह ठंडा और सुहावना हो गया। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। सभी लोग पहाड़ी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए।

घने बादलों और हल्की फुहारों के बीच वादियों की हरियाली और भी निखर आई है। अब तक माउंट आबू में कुल 1344 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

कोट बांध तीन साल बाद हुआ लबालब

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में स्थित कोट बांध में लगभग तीन वर्षों बाद पानी की चादर चलने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह और खुशी की लहर है। बारिश के मौसम में बांध के भरने से आस-पास के इलाकों में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।

कोट बांध पर इससे पहले जुलाई 2023 में चादर चलने का दृश्य देखने को मिला था, जब अरावली की पहाड़ियों में अच्छी बारिश के कारण झरने बहने लगे थे। उस समय भी हजारों की संख्या में लोग बांध पर इस दृश्य का आनंद लेने पहुंचे थे।

इस बार भी चादर चलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। लोग सेल्फी और फोटोग्राफी कर इस प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

नोहर में “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन

“फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत राजस्थान पुलिस द्वारा आज “संडे ऑन साइकिल” अभियान के तहत पूरे राज्य में जिला, थाना और यूनिट स्तर पर साइकिल रैली के साथ योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इन आयोजनों का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और आमजन में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इसी कड़ी में थाना नोहर में भी आमजन की भागीदारी के साथ साइकिल रन का आयोजन किया गया।

रैली थाना नोहर से प्रारंभ होकर महावीर पार्क तक आयोजित की गई। इस आयोजन में थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा, डॉ. मनोज कुमार डूडी, थाना स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।  

रोहट में “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन

पुलिस थाना रोहट द्वारा रविवार को “फिट इंडिया” अभियान के तहत “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन किया गया। यह रैली थाना परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जालोर तिराहा, कस्बा रोहट और मुख्य बाजार से होते हुए पुनः थाना परिसर पर समाप्त हुई।

इस रैली में स्कूली छात्रों सहित थाना प्रभारी पाना चौधरी और पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जनहितकारी अभियान की सराहना की।

जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले सजा जल महल

डीग में चल रहे 10 दिवसीय श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले में जल महलों में रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए डीग शहर सहित अन्य क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे.

फव्वारों की रंगीन धाराओं ने आसमान में इंद्रधनुष सी छटा बिखेर दी, जिसे लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और पानी में खेलते हुए आनंद भी लिया. यह मेला हर वर्ष अगस्त माह में राजा-महाराजाओं के समय से लगातार लगता आ रहा है और इसमें प्रतिदिन नेहरू पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं.

इस दौरान देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जल महलों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article