राजस्थान बुलेटिन: बानसूर कस्बे के रामलीला मैदान में श्री प्रताप कीर्तन समाज के तत्वावधान में रामलीला मंच का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत रहे, जबकि अध्यक्षता अंजू जय सिंह मीणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सीता काटकर की गई, तत्पश्चात गणेश पूजन कर रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ हुआ।
समाज की ओर से सभी अतिथियों का माला, दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
रामलीला मंच का मुख्य आकर्षण रात्रिकालीन कार्यक्रम रहेगा, जिसमें मथुरा से पधारे कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
Table of Contents
राजस्थान बुलेटिन: सांगोद में गांव-गांव रामायण पाठ की स्थापना
शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर सांगोद व कनवास तहसील क्षेत्र के गांवों में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। गांव-गांव के मंदिरों में रामायण पाठ की स्थापना की गई।
श्रद्धालु सिर पर रामायण जी की प्रतियां धारण कर मंदिरों की ओर रवाना हुए, वहीं बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली,
जिससे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बन गया। मोईकलां कस्बे के प्राचीन वराह अवतार मंदिर से रामायण जी की शोभायात्रा रवाना की गई।
ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर रामायण जी को श्रद्धापूर्वक प्रणाम किया। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई श्रीपायरा हनुमान मंदिर पहुंची,
जहां विधिवत पूजन के साथ रामायण पाठ की शुरुआत की गई।
हरियालो राजस्थान अभियान में रोपे गए 25,000 पौधे
धार्मिक नगरी डिग्गी में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का ऐतिहासिक संदेश देते हुए “कल्याण वन वाटिका” का भव्य शुभारंभ किया गया।
यह आयोजन “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत हुआ, जिसमें 25,000 पौधों का रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने विशेष रूप से भाग लिया।
दोनों मंत्री दोपहर करीब 12 बजे डिग्गी पहुंचे, जहां यादव समाज द्वारा यादव धर्मशाला में माला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान यादव समाज के जिला अध्यक्ष कजोड़मल यादव, हीरालाल यादव, राधाकृष्ण यादव सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
चित्तौड़गढ़ में घट स्थापना के साथ शुरू हुई नवरात्र
शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही चित्तौड़गढ़ में धार्मिक उत्साह चरम पर है।
घट स्थापना के साथ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना आरंभ हुई और प्रमुख शक्तिपीठों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर, श्री काल भैरव मंदिर, बाण माता, अन्नपूर्णा माता सहित कई अन्य मंदिरों पर भक्तों ने माता के जयकारों के साथ दर्शन किए।
कई श्रद्धालु पैदल और नंगे पैर चलकर माता के दर्शन को पहुंचे, लेकिन रास्ते में सड़कों पर गड्ढे और कंकड़ होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन द्वारा सफाई और व्यवस्थाओं के कुछ प्रयास जरूर किए गए, लेकिन कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी भक्तों की श्रद्धा पर भारी पड़ी।
ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग
बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पटपड़िया चौराहे पर सुबह एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
हालांकि समय रहते आग बुझने व बचाव कार्य होने से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर मिले। इन सिलेंडरों को आनन-फानन छिपाया गया।
वहीं, पुलिस और रसद विभाग के अधिकारी गैस सिलेंडर मिलने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि, डीएसओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी भारी मात्रा में रखे होने के कारण खतरा और बढ़ गया था।
लेकिन, समय रहते ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पा लिया।
युवक पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर की तोड़फोड़
डूंगरपुर शहर के बांसड़वाड़ा मोहल्ले में देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला, घर में तोड़फोड़ और नकदी चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी।
पीड़ित नरेश बांसड़ ने बताया कि नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा मोहल्ले में हंगामा किया जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
पहले तो नरेश को अकेले में घेरकर पीटा गया, फिर जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपी और भी उग्र हो गए।
शाम करीब 7 बजे, करीब 10 से 15 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर नरेश के घर पहुंचे।
आरोपियों ने बीयर की बोतल से नरेश के सिर पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने घर में घुसकर टीवी, बाइक सहित घर का सामान तोड़ा, अलमारी से नकदी चुरा ली, और सारा सामान बाहर फेंक दिया।
मंच के लिए रमेश पंसारी ने दिया 51,000 का सहयोग
श्री प्रताप कीर्तन समाज बानसूर की ओर से इस वर्ष भी भव्य रामलीला मंच का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल है।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु दिल्ली निवासी भामाशाह रमेश पंसारी ने समाज के सदस्यों को अपने निवास पर आमंत्रित कर ₹51,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
समाज की ओर से माल्यार्पण, दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
समाजजनों ने उनके उदार सहयोग के लिए आभार जताया और उन्हें स्वस्थ, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
रामलीला कमेटी ने बताया कि इस सहयोग से आयोजन को और भी भव्य रूप मिलेगा, और समाज की सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलेगी।
अजय यादव बने यादव महासभा के जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय यादव महासभा की कोटपूतली-बहरोड़ जिला इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष अजय सिंह यादव के सम्मान में रविवार को एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम उनके निजी कार्यालय, बाईपास बानसूर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य जनों ने माला व साफा पहनाकर अजय सिंह यादव का स्वागत किया।
कार्यक्रम में अजय सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, “नई जिला कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा और संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाया जाएगा।”
मसूदा पटवार संघ चुनाव निर्विरोध संपन्न
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा मसूदा के चुनाव रांका रिसोर्ट, मसूदा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ।
निर्वाचन अधिकारी प्रभु सिंह रावत ने बताया कि अनूप सिंह रावत अध्यक्ष ,अशोक कुमावत उपाध्यक्ष ,गणेश लाल गुर्जर महामंत्री,
उर्मिला दायमा संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री नवीन दाधीच, बजरंग लाल कोषाध्यक्ष, सलाहकार खेमराज जाट, सभी को निर्विरोध चुना गया।
प्रभु सिंह रावत ने कहा कि संगठन के प्रति हितार्थ कार्य किये जाने वाले संगठन के कार्यों के प्रति लगन,
निष्ठा और भावना को देखते हुए राजस्थान पटवार संघ उप शाखा मसूदा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
तारानगर में पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी की परेड
तारानगर स्थानीय कॉलेज छात्रा पर चाकू से कातिलाना हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की परेड करवाई और मुख्य बाजार में उसका जुलूस निकाला।
जैसे ही पुलिस आरोपी को थाने से बाहर लाई, उसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आमजन भी जुलूस के साथ-साथ चलते नजर आए। इस दौरान बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने “पुलिस जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।
थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “अपराधी कोई भी हो, उसकी यही हालत होगी।”
भारतीय सेना ने बॉर्डर पर किया ‘अमोघ फ्यूरी’ अभ्यास
पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के थार मरुस्थल स्थित बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने ‘अमोघ फ्यूरी’ नाम से महा अभ्यास किया.
इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज में सेना ने अपनी ताकत दिखाई . यह अभ्यास भारतीय सेना की युद्ध क्षमता, समन्वय और ऑपरेशनल तैयारियों का जीवंत प्रदर्शन रहा.
इस उच्च तीव्रता वाले फायर पावर एक्सरसाइज में विभिन्न फायरिंग प्लेटफार्मों के बीच बेहतरीन समन्वय और तालमेल प्रदर्शित किया गया.
भारतीय सेना ने बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्य मल्टी डोमेन में अपनी तत्परता दिखाते हुए सैनिकों की त्वरित तैनाती, आक्रामक जमीनी कार्रवाइयों और संयुक्त युद्धक अभियानों का प्रदर्शन किया.‘
अमोघ फ्यूरी’ का उद्देश्य वास्तविक युद्ध परिस्थितियों में सेना की युद्ध क्षमता, समन्वय और परिचालन तैयारियों का परीक्षण करना था.
पाली में होगा द्वितीय दशहरा शस्त्र पूजन समारोह
श्री राजपूत युवा संगठन, पाली द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को श्री वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास, इंद्रा कॉलोनी में द्वितीय दशहरा शस्त्र-शास्त्र पूजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के तहत राजपूत समाज की गौरवशाली परंपराओं का सम्मान करते हुए शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाएगी और समाज की प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी भंवर सिंह मंडली द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक एवं कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
संगठन ने बताया कि यह आयोजन समाज की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।