Monday, November 10, 2025

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: जयपुर सेंट्रल जेल से देर रात दो कैदी हुए फरार, भीड़ ने छात्रा को बचाया, गिरफ्त में आरोपी युवक

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी जेल से फरार हो गए. दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर भागे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक पाइप का इस्तेमाल किया.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन के अनुसार, फरार हुए कैदियों की पहचान अनस और नवल किशोर के रूप में हुई है.

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: अनस को चोरी के आरोप में इसी महीने की 15 सितंबर को जेल में लाया गया था, जबकि नवल किशोर को चोरी के ही एक अन्य मामले में 17 सितंबर को जेल में बंद किया गया था.

दोनों ही कैदी हाल ही में जेल आए थे और अंडर ट्रायल थे. यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: छात्रा पर हमला हमलावर ने चाकू से किया वार

तारानगर के कस्बे हरीपूरा निवासी विकास ने कॉलेज जा रही छात्रा पर पीछे से आकर चाकू से कई बार हमला किया। घटना के दौरान मौजूद भीड़ ने छात्रा को छुड़ाया और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: घायल लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

डीएसपी रोहित सांखला और एसएचओ पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से चाकू और खून के निशान बरामद किए हैं।

मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, फिलहाल पुलिस मामले में जाँच में जुटी है।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: पैंथर के हमले से बचने में घायल बुजुर्ग की मौत

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: बौंली क्षेत्र के ग्राम झन्नून निवासी 56 वर्षीय रामगोपाल वर्मा की पहाड़ी क्षेत्र में बकरी चराने के दौरान संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।

वह सुबह अपनी बकरियों को लेकर जंगलात क्षेत्र में गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवारजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: रामगोपाल वर्मा झन्नून गांव की पहाड़ियों में बड़े पत्थरों व झाड़ियों के बीच बेहोश हालत में मिला। उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बौंली लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान रामगोपाल ने बताया कि अचानक एक पेंथर ने उस पर और बकरियों पर हमला कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का कार्य बहिष्कार

मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर सीमलवाड़ा बार संघ के अधिवक्ताओं ने स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: ज्ञापन में कहा गया है कि उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच की मांग पिछले 44 वर्षों से लंबित है।

वर्तमान में डूंगरपुर और सीमलवाड़ा क्षेत्र के मामलों की सुनवाई 500 किलोमीटर दूर जोधपुर हाईकोर्ट में होती है, जिससे समय, धन और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच स्थापित होती है, तो क्षेत्रीय जनता को 130–170 किलोमीटर के भीतर न्याय सुलभ हो सकेगा।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान की बैठक आयोजित

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में कांग्रेस के ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत एक ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चौरासी विधानसभा क्षेत्र के अभियान प्रभारी गोपाल नावरिया ने सीमलवाड़ा और चिखली कांग्रेस ब्लॉक के पदाधिकारियों को संबोधित किया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: गोपाल नावरिया ने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए बताया कि यह अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में देशव्यापी स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ना है।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर तक अभियान चलाने और हस्ताक्षर अभियान को व्यापक रूप देने की अपील की।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: SDM ने की थी 150000 रुपये रिश्वत की डील

डीग में एसीबी टीम ने डीग SDM और रीडर को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह ने विवादित जमीन का रिसीवर आदेश करने के बदले 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की। एसीबी टीम ने SDM और रीडर को कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

SDM देवी सिंह के डीग स्थित सरकारी आवास पर भरतपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह की टीम ने सर्च किया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: एक व्यक्ति ने अपनी विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने के लिए SDM से संपर्क किया था।

खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: कुचामन सिटी में खंड स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन यंगेस्ट नॉलेज पावर स्कूल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुचामन ब्लॉक की 50 टीमों और लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: छात्र वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में यंगेस्ट नॉलेज पावर स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय पताका फहराई। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: जाखड़ स्कूल ने पत्रकारों पर लगाया आरोप

किशनगढ़ की जाखड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गांधीनगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर कुछ पत्रकारों पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: शिकायत में कहा गया है कि बिना किसी FIR या ठोस साक्ष्य के, सोशल मीडिया पर स्कूल के खिलाफ भ्रामक और झूठी रिपोर्टें प्रसारित की जा रही हैं, जिससे स्कूल की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह सब व्यक्तिगत स्वार्थ और दुर्भावनापूर्ण इरादों से किया जा रहा है।

प्रबंधक ने दो पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: साथ ही, स्कूल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि झूठी खबरें वापस लेकर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई, तो वे कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।

राजगढ़ में करंट से तीन भैंसों की मौत

राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास खेतों में विचरण कर रही तीन भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही विधुत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बिजली प्रवाह की जांच की।

भैंस मालिक रामौतार मीना ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीमेंट के बिजली पोल पर लोहे का जाल बंधा हुआ था, जिससे संभवतः करंट प्रवाहित हो गया।

भैंसें उसी जाल के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों भैंसों का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी गई है

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: ओम बिड़ला ने किया टॉय बैंक का उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रविवार को गुमानपुरा कोठड़ी रोड पर “नमो टॉय बैंक” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में ओम बिड़ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से विशेष लगाव रखते हैं, और उनके जन्मदिन पखवाड़े के अवसर पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से यह टॉय बैंक शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बैंक के जरिए जरूरतमंद बच्चों तक खिलौने पहुंचाए जाएंगे।

ओम बिड़ला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशभर में युवा एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कई योजनाएं चला रहे हैं।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: “एक पौधा माता नारायणी के नाम” अभियान जारी

श्री नारायणी सेना द्वारा चलाए जा रहे “एक पौधा माता नारायणी के नाम” अभियान के अंतर्गत 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसी कड़ी में ग्राम पलाड़ा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत का जन्मदिन पौधारोपण कर समारोहपूर्वक मनाया गया।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सभागार, पलाड़ा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नागौर जिला उपाध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह पलाड़ा ने की।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: प्रस्तावित खनन परियोजना पर ग्रामीण आक्रोशित

पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

प्रस्तावित परियोजना को लेकर यहां भीमाना ग्राम पंचायत भवन में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई रखी गई।

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि इस तरह की परियोजनाओं से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।

वहीं, जल-जंगल व जमीन को भी भारी क्षति पहुंच रही है। इस परियोजना को वे किसी भी सूरत में स्वीकृत नहीं होंगे देंगे।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने परियोजना से पर्यावरण पर होने वाले संभावित खतरों पर भी जानकारी दी।

बानसूर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: बानसूर के रामबाग में आज कांग्रेस की ओर से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत एक बड़ी सभा आयोजित की गई।

इस सभा का नेतृत्व पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने किया। सभा में सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाकर वर्तमान सरकार पर तीखा प्रहार किया।

पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जनता का जनादेश छीनने वाली सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र बचाने के लिए हर संघर्ष करने को तैयार रहने का आह्वान किया।

कांग्रेस नेताओं ने भी आगामी आंदोलन और कार्यक्रमों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article