Tuesday, September 2, 2025

Rajasthan: नागौर में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, हेमावास बांध में रिसाव

Rajasthan: नागौर शहर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयानबाज़ी की गई, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता तीन दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज नागौर में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई। मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की।

उन्होंने राहुल गांधी को “चोर” बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार, घोटालों और युवाओं से धोखाधड़ी से भरा रहा है।

Rajasthan: अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन 20वें दिन भी जारी

कोटपूतली के ग्राम अजीतपुरा कला और कुजोता में नेशनल लाइमस्टोन कंपनी द्वारा की जा रही कथित अवैध खनन और ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी रहा।

गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में रविवार को सैकड़ों ग्रामीण, महिला और पुरुष श्मशान भूमि के पास धरना स्थल पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें पड़ रही हैं,

जिससे ग्रामीणों के रोजमर्रा के जीवन, खेती और पशुपालन पर संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण नेता नेतराम ताखर ने कहा, “खनन माफिया दिनदहाड़े गांव का सीना चीर रहा है, और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।”

पाली में नदी के बीच फंसा 65 साल का बुजुर्ग

पाली में नदी पार करते समय अचानक रपट पर पानी का बहाव तेज हो गया। ऐसे में 65 साल का बुजुर्ग इसमें फंस गया। बचने के लिए वह पिलर पकड़कर करीब 6 घंटे तक बैठे रहे।

बाद में मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने बोट के जरिए रेस्क्यू कर सकुशल निकाला। दरअसल भंवर सिंह गुड़िया नदी की रपट पार कर रहे थे।

इस दौरान अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। इस कारण बुजुर्ग नदी के बीचों-बीच फंस गए। ऐसे में वह पिलर पकड़कर बैठ गए।

हेमावास बांध में रिसाव, विभाग अलर्ट

पाली के हेमावास बांध में रिसाव की सूचना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर जल संसाधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को मौके पर भेजा।

अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और मिट्टी से भरे कट्टों के माध्यम से रिसाव को रोकने का काम शुरू कर दिया। बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

सुरक्षा बल और निगरानी टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। जल संसाधन विभाग का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है, और बांध के आसपास के गांवों में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।  

SDPI कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में बारां-मांगरोल स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीओ मॉगरोल को सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बारां-मॉगरोल स्टेट हाईवे जिला की एक मुख्य सड़क है, जो राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ती है और राजधानी जयपुर तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग भी है। यह सड़क जिला मुख्यालय से जोड़ने का सबसे सीधा और व्यस्त रूट है।

पार्टी ने बताया कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है और इसके पुनर्निर्माण की स्वीकृति पूर्ववर्ती सरकार के समय से लंबित है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

निम्बी जोधा में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती

लाडनूं में निम्बी जोधा थाना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। थानाधिकारी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेरा की ढाणी बस स्टैंड के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी की पहचान टोकी निवासी चेलाराम के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.75 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोजत में भारी बारिश, नदियां उफान पर

सोजत सिटी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से जारी तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। गजनाई बांध के ओवरफ्लो होने से सुकड़ी नदी और लिलड़ी नदी में पानी की आवक तेजी से बढ़ गई है।

पुरणेश्वर धाम वाली सड़क पर करीब 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया है और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो।

मगरा क्षेत्र के कई रास्ते भी अवरुद्ध हो चुके हैं। उपखंड अधिकारी मांसीगाराम जांगिड ने आमजन से अपील की है कि वे नदी-नालों और तेज बहाव वाले इलाकों में जाने से बचें।

रियांबड़ी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

नागौर जिले के रियांबड़ी तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) नागौर इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भंवाल पटवार मंडल के पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी मुख्यालय, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कुमार कयाल के सुपरविजन में की गई।

धूमधाम से मनाया जवाहर सिंह बेढ़म का जन्मदिन

प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का 57वां जन्म दिवस समारोह जड़खोर धाम पर भव्य तरीके से मनाया गया। लगातार बारिश के बावजूद समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। जड़खोर पहुंचने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

समारोह में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में मंत्रीगण, विधायक और गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। सभी ने मंच पर पहुंचकर श्री बेढ़म को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

क्षेत्र की सरदारी से लेकर आम नागरिक तक, हर वर्ग के लोगों ने अपने लाडले नेता के लिए जन्मदिन की बधाई देने के लिए कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सफाई में छलांग, पर पानी में डूबा अलवर

सफाई सर्वेक्षण में अलवर शहर ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए 364वें स्थान से छलांग लगाकर अब 54वां स्थान हासिल किया है, लेकिन यह रैंकिंग जमीनी सच्चाई से मेल नहीं खाती। थोड़ी सी बारिश में ही शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो जाता है।

शहर की मुख्य जगह घंटाघर और नगर विकास न्यास (UIT) कार्यालय तक पानी में डूबे हुए नजर आए, जिससे साफ होता है कि नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल है।

स्कीम नंबर एक, जो अलवर की प्रमुख कॉलोनियों में मानी जाती है, वहां भी जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।  

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article