राजस्थान की बड़ी ख़बरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सिंघाना के राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद संतोष अहलावत रहीं। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।”
उन्होंने युवाओं से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा का मूल आधार है।
Table of Contents
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: न्यू ईडन स्कूल के बच्चों ने दिखाई मानवता
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सिंघाना स्थित न्यू ईडन स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने मानवता की मिसाल पेश की है। बच्चों ने अपने जेब खर्च से राशि एकत्रित कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी।
इस पुनीत कार्य में स्कूल के निदेशक अनिल गोदारा के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर सहयोग किया। एकत्रित की गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: बच्चों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मदद करना हमारा फर्ज है, वहीं स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवा और सहयोग का संस्कार देना ही असली शिक्षा है।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: सांगोद से कोटा जा रही बस रास्ते में हुई खराब
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: सांगोद से कोटा जा रही रोडवेज की एक बस मालबावड़ी के पास अचानक खराब हो गई। बस में बड़ी संख्या में आम यात्री सवार थे, जिनमें कई यात्री कोटा में आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी शामिल थे।
अचानक बस बंद होने से अभ्यर्थियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, क्योंकि सभी को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने की चिंता सताने लगी। हालांकि रोडवेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दूसरी बस का इंतजाम कर दिया।
सभी यात्रियों और अभ्यर्थियों को वैकल्पिक बस में बैठाकर सुरक्षित कोटा रवाना किया गया। गनीमत रही कि सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गए।
ट्रेलर-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: डीग जिले के डीग नगर-सड़क मार्ग पर स्थित नरायणा कटरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को डीग के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भरतपुर रेफर किया गया।
भरतपुर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: स्कूल बस ड्राइवर पर देशविरोधी नारे का आरोप
डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र में एक निजी शिक्षण संस्थान के बस ड्राइवर द्वारा “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगवाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना गड़ा जसराजपुर गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक पंड्या ने थाना चितरी में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल बस के ड्राइवर शाहरुख खान, निवासी जुहूतलाई, पर यह आरोप है कि वह बस में सवार छात्रों से देशविरोधी नारे लगवा रहा था। ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों से भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है और लोग मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग कर रहे हैं।
बीकानेर मास्टर प्लान पर भड़के गौभक्त
राजस्थान की मरू नगरी बीकानेर में हाल ही में गठित बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा शहर के विकास को लेकर एक मास्टर प्लान जारी किया गया है। इस योजना के तहत शहर की ज़मीनों, रास्तों और नगरीय सीमा का पुनर्निर्धारण प्रस्तावित किया गया है।
हालांकि इस मास्टर प्लान में कई गोचर भूमि (चरागाह ज़मीन) को अधिग्रहित कर वहां अन्य निर्माण या उपयोग की योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, जिसे लेकर बीकानेर के गौभक्तों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: जनता के विरोध ने तब बड़ा रूप ले लिया जब महिला-पुरुष, बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक और सामाजिक वर्गों के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीकानेर की गोचर भूमि पर अतिक्रमण या अधिग्रहण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बूंदी में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: राज्य स्तर से मिले निर्देशों और जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में, सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ के अंतर्गत अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
यह विशेष अभियान पिछले सप्ताह जिलेभर में चलाया गया, जिसमें नैनवां ब्लॉक समेत विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर और क्लीनिक की आड़ में चल रहे अवैध उपचार केंद्रों को निशाना बनाया गया।
कई झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों को सीज किया गया और कुछ आरोपी कार्रवाई से पहले ही फरार हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने पूरे जिले में छापेमारी कर इस अभियान को अंजाम दिया।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: v खराब फसल को लेकर मंच पर आए कांग्रेस के नेता
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने “फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन” शुरू किया।
इस आंदोलन के तहत कांग्रेस नेताओं ने किसानों की खराब फसलें मंच पर लाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: शहर के खटीक छात्रावास में ये आयोजन हुआ। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित यहां बड़ी संख्या में कई नेता और किसान शामिल हुए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने मंच से खराब मक्का की फसल दिखाते हुए कहा कि भीलवाड़ा के किसानों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह गल गई हैं, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है।
राजस्थान की बड़ी ख़बरें: सम्मेलन के बाद शहर के प्रमुख मार्गों से जन अधिकार यात्रा निकाली गई।