Sunday, October 12, 2025

राजस्थान बुलेटिन: पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान बुलेटिन: श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर बॉर्डर क्षेत्र के गांव लूणेवाला में एसपी अमृता दुहन ने पुलिस-पब्लिक संवाद बैठक का आयोजन किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में बढ़ते अपराधों, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं, जिन पर उन्होंने मौके पर ही उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी दुहन ने कहा कि अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा के लिए जनसहयोग अनिवार्य है।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना वे सीधे उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं, और उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को और मजबूत करना था।

राजस्थान बुलेटिन: उपचुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, एसडीएम की बैठक

अंता विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी सिलसिले में बुधवार को उपखंड अधिकारी सौरभ भांबू की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान चुनाव बूथों के भौतिक निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसडीएम ने सभी विभागों को समयबद्ध रूप से अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संचालित की जा सके।

प्रशासन ने साफ किया कि उपचुनाव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौवंश हत्या मामला सुलझा, तीन आरोपी गिरफ्तार

नैनवां की उडान नदी में हुए गौवंश हत्या प्रकरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज, गुलजार, और पुरानी टोंक निवासी सरफराज शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि 19 सितंबर को ग्रामीणों ने उडान नदी में एक गौवंश के सिर और कटे हुए पैर मिलने की सूचना दी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंश की हत्या कर सिर और पैर नदी में फेंक दिए गए, जबकि बाकी अवशेष को कहीं और ले जाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दबलाना पुलिस, डीएसटी टीम, एफएसएल कोटा, एमओबी और डॉग स्क्वॉड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।

मौके से भौतिक और तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर संदिग्धों की पहचान की गई।

कुचामन में हजारों किसान एकजुट, मुआवजे की मांग

‘किसान क्रांति बदलाव का आगाज़’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुचामन सिटी कृषि मंडी में हजारों किसान एकत्र हुए और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

युवा किसान नेता रामनिवास पोषक के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में किसानों ने फसल मुआवजा,

प्याज मंडी की स्थापना, बिजली दरों में राहत और सिंचाई व्यवस्था में सुधार सहित 11 सूत्री मांगें उठाईं।

किसानों का कहना है कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलें तबाह हो गईं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस मुआवजा नहीं मिला है।

उन्होंने सरकार से तत्काल सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन के पश्चात किसान प्रतिनिधिमंडल ने SDM को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा।

डीग में हाई वोल्टेज लाइन से हादसा, छात्रा की मौत

डीग उपखंड के गांव परमदरा में एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की छत पर खेलते समय 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक बालिका नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी और कुछ दिनों के लिए अपने गांव आई हुई थी।

घर की छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से संपर्क होने पर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने 15 लाख रुपये का मुआवजा, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और लाइन को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की।

शिक्षक के ट्रांसफर पर भावुक हुए विद्यार्थी

रोहट के गांव अरटिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भीमाराम पटेल का स्थानांतरण होने पर विद्यार्थियों ने ढोल और डीजे के साथ भावुक विदाई दी।

यह दृश्य गुरु-शिष्य संबंध की गहराई और आत्मीयता को दर्शाने वाला रहा। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और ग्रामीणों की भी भारी भीड़ इस मौके पर मौजूद रही।

बच्चों ने फूल-मालाओं से अपने प्रिय शिक्षक का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया।

पूरा माहौल भावनाओं से भरा हुआ था। विदाई समारोह में विद्यार्थियों की आंखों में आंसू थे, और वातावरण गुरुजी के प्रति गहरे प्रेम व आदर से भर गया था।

इस अवसर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शिक्षक और विद्यार्थी के बीच का संबंध सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह जीवनभर साथ रहने वाला रिश्ता होता है।

बौंली में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पालिका की सख्त कार्रवाई

नगर पालिका बौंली ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निवाई रोड पर स्थित बहुमूल्य सरकारी भूमि से पक्के और अस्थायी निर्माण हटाए।

यह भूमि सरकारी कॉलेज और वन विभाग के सामने स्थित थी, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया जा रहा था।

पालिका की टीम शुक्रवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाना शुरू किया।

कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भारी भीड़ एकत्र हो गई।

नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र मीणा ने बताया कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया गया था, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

इसी के चलते पालिका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की।

राजगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, कैब चोर गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए “बला-बला” ट्रैवल ऐप के माध्यम से शेयरिंग कैब बुक कर यात्रियों,

वाहन चालकों को विश्वास में लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विजय चौधरी पुत्र जयप्रकाश चौधरी, निवासी सारन, फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो कार, पांच लैपटॉप, चार हार्डडिस्क, पांच पेन ड्राइव, दो कैमरे, एक सोने की चेन और कुछ विदेशी मुद्राएं बरामद की हैं।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया या ऐप्स के माध्यम से युवतियों से दोस्ती कर उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर हार्डडिस्क में संरक्षित करता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था।

एएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि 23 और 27 सितंबर को पिनान क्षेत्र के पास दो वारदातें हुई थीं,

जिनकी जांच के बाद “बला-बला” ऐप के माध्यम से की गई बुकिंग के सुराग मिले और इसी आधार पर आरोपी को पकड़ा गया।

सैंपऊ पुलिस थाने में आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा

धौलपुर के सैंपऊ पुलिस थाने पर गुरुवार को एक आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं ने हंगामा किया।

उन्होंने थाने का घेराव कर पथराव किया, पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। यह घटना करीब आधे घंटे तक चली।

महिलाओं ने थाने के सरकारी रिकॉर्ड फाड़ दिए और कुर्सियां तोड़ डालीं। उन्होंने थाने के कक्ष में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए पत्थर और ईंटों से गेट तोड़ने का भी प्रयास किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनूप कुमार यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया।

पुलिस ने इस मामले में कई महिलाओं और युवकों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सैंपऊ थाना पुलिस इलाके के तसीमों गांव में एक अपराधी को पकड़ने गई थी।

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया था, लेकिन तभी बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए और आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया।

पीटीआई ने रिश्तेदारों को कबड्डी टीम में किया शामिल

कोटा में बिना खेल में हिस्सा लिए कबड्डी टीम में खिलाड़ी को शामिल करने के मामला सामने आया है.

जब बवाल मचा तो खुद शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने एक्शन लिया.

इस मामले में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) को एपीओ कर दिया.

आरोप है कि पीटीआई ने रिश्तेदारों को टीम में शामिल कर लिया, जबकि उन्होंने कबड्डी नहीं खेली है.

दिलावर ने सुल्तानपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान एक्शन लिया. उन्होंने बिसलाई ग्राम विकास अधिकारी निलंबित किया गया और जालिमपुरा स्कूल के पीटीआई पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा मंत्री ने कोटा में सुल्तानपुर इलाके में करीब 7 घंटे तक स्कूलों और गांवों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने गंभीर लापरवाही मिलने पाई तो कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

मंत्री के दौरे के दौरान ही कबड्डी टीम में खिलाड़ियों के चयन मामले में निष्पक्षता नहीं बरते जाने की बात सामने आई थी.  

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article