Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश सुख और समृद्धि के दाता हैं। प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हो रही है तथा हमारा प्रदेश हरियालो राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है।
साथ ही किसान, महिला, युवा और गरीब के विकास से विकसित राजस्थान के संकल्प को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है।
भजनलाल शर्मा ने कामना की है कि विघ्नहर्ता-मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा से सभी प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आए।
Table of Contents
Rajasthan: मंत्री जवाहर सिंह का विधानसभा दौरा प्रस्तावित
राजस्थान सरकार के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म आगामी 1 सितंबर,को नगर विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री श्री बेढ़म ब्रज मंडल के अत्यंत पवित्र एवं दिव्य स्थल श्री जड़खोर धाम के दर्शन करेंगे।
यह स्थल अरावली की पहाड़ियों एवं प्राकृतिक जलधाराओं के मध्य स्थित है, जिसे श्रीकृष्ण-बलराम की गायों के चरागाह के रूप में जाना जाता है। इसके धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे ब्रज धाम का एक अत्यंत प्रतिष्ठित स्थान माना जाता है।
झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ का गांजा
झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. नशे की यह खेप सरिया भरे ट्रक में छुपाकर झालरापाटन लाई जा रही थी.
पुलिस के बरामद किए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आर्मी के एक जवान को भी गिरफ्तार किया, जो इस नशे की खेप को एस्कॉर्ट करते हुए चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मादक पदार्थों के खरीद फरोख्त और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश सभी थानों को दिए हुए हैं
तालाब में डूबने से महिला की मौत
डूंगरपुर जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के सैंडोला गांव में एक दुखद हादसे में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला घर से मवेशियों का गोबर उठाकर हाथ धोने तालाब पर गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी,
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। परिजनों की लिखित सहमति के आधार पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों को सौंप दिया।
VDO कर रहा था जमीन का खेल, रिश्वत की डील
राजस्थान के बूंदी जिले में एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि VDO कथित रूप से जमीन के पट्टे का खेल कर रहा था. इसके लिए वह रिश्वत की मांग कर रहा था.
एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को 6000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह परिवादी से जारीशुदा पट्टे के रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. अब इस मामले में ACB की टीम आगे की जांच करेगी. जिसमें बड़े खुलासे होने की आशंका भी है.
रायसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती बरतते हुए रायसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 9 किलो 545 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केदारलाल की टीम ने गश्त के दौरान नानू वाला कोठी के पास श्रीविजयनगर रोड पर यह कार्रवाई की।
बाइक सवार दो तस्कर जगवीर सिंह उर्फ जग्गा और सोमा सिंह, दोनों निवासी 77 जीबी, अनूपगढ़ को मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त किया है।
गणेश जी ने पहना हीरे पन्नों से जड़ा सोने का मुकुट
आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देश में भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। छोटी काशी के रूप में विख्यात जयपुर के गणेश मंदिरों में एक दिन पहले ही विशेष सजावट की गई।
जेएलएन मार्ग स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर और परकोटे के पास अरावली की पहाड़ियों में स्थित गढ गणेश मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ अलसुबह से ही दर्शन करने के लिए उमड़ी हुई है। चारों ओर गणपति बप्पा मोरिया और गणेशजी के जयकारे गूंज रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दर्शन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आज गणेश चतुर्थी पर दिनभर दर्शन होंगे और कल भगवान गणेश जयपुर भ्रमण करने निकलेंगे।
पानी में बहे राजस्थान के 3 युवकों का नहीं मिला सुराग
राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से 23 अगस्त को वैष्णो देवी माता दर्शनों के लिए गए 5 युवक जम्मू के पास किशनपुर डोमेल रोड गरनई लोटा स्थान के पास लैंडस्लाइड के तेज बहाव में हादसे का शिकार हो गए.
इनमें से दो युवकों ने तैरकर और पत्थर के टापू को पड़कर जान बचा ली. लेकिन अन्य तीन युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग सका. धौलपुर से परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं.
हादसे के बाद परिजनों को राहत की खबर नहीं मिल रही है. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. धौलपुर के स्थानीय प्रशासन ने भी परिजनों के पास पहुंचकर सुध नहीं ली है.