PRIYA MARATHE: टीवी और मराठी इंडस्ट्री से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 38 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी गहरा सदमा लगा है।
प्रिया ने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। कुछ साल पहले उन्हें कैंसर डायग्नोज़ हुआ था।
वे लंबे समय तक इलाज कराती रहीं और एक वक्त पर रिकवर भी करने लगी थीं, लेकिन हाल ही में बीमारी ने फिर तेजी से उनकी बॉडी को अपनी चपेट में ले लिया। लगातार इलाज के बावजूद उनका शरीर ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड नहीं कर पाया और शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
Table of Contents
PRIYA MARATHE: करियर की झलक
प्रिया मराठे ने टीवी पर अपनी पहचान शो ‘पवित्र रिश्ता’ से बनाई, जिसमें उन्होंने वर्शा देशपांडे का नेगेटिव रोल निभाया था। इस किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई।
PRIYA MARATHE: इसके अलावा उन्होंने Char Divas Sasuche, कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र–महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन और साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज़ में दमदार एक्टिंग की।
उन्हें ज़्यादातर नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता था। आखिरी बार वे साल 2023 में टीवी शो ‘Tuzech Mi Geet Gaat Aahe’ में दिखाई दी थीं। छोटे पर्दे के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। 2008 में वे फिल्म हमने जीना सीख लिया में नज़र आईं और 2017 में मराठी फिल्म Ti Ani Itar का हिस्सा बनीं।
PRIYA MARATHE: पर्सनल लाइफ
PRIYA MARATHE: प्रिया मराठे ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर शांतनु मोघे से शादी की थी। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका आखिरी पोस्ट 11 अगस्त 2024 को आया था।
प्रिया की अचानक हुई मौत ने फैन्स और इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया है। कई टीवी सितारों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।