Saturday, November 23, 2024

Bangladesh के काली मंदिर से चोरी हुआ पीएम मोदी का भेंट किया हुआ मुकुट

Bangladesh में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी जान पर तो खतरा है लेकिन अब तो उनकी आस्था भी खतरे में है। हाल ही में बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी काली माता मंदिर से सोने की परत वाला चांदी का मुकुट चोरी हो गया होइ। बता दें कि पीएम मोदी ने एक दौरे के दौरान ये मुकुट भेंट किया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bangladesh: चोरी हुआ मुकुट

बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का सोने की परत वाला चांदी का मुकुट चोरी हो गया है, जो 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेंट किया था। पीएम मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान इस शक्तिपीठ मंदिर में ये मुकुट चढ़ाया था। इस चोरी पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है, और ढाका में भारतीय उच्चायोग ने इसे लेकर चिंता जताते हुए तुरंत मुकुट की बरामदगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Bangladesh: मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

बांग्लादेशी के एक अखबार द डेली स्टार ने जानकारी दी कि मंदिर के पुजारी और सफाई कर्मचारियों को पता चला कि देवी काली के सिर से पीएम मोदी द्वारा भेंट किया गया मुकुट गायब है। बांग्लादेशी पुलिस ने इस चोरी की पुष्टि की है। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा।

हिन्दुओं के लिए खास है ये मंदिर

बता दें कि जेशोरेश्वरी मंदिर, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है, सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि भारत और पड़ोसी देशों में भी बेहद मान्यता प्राप्त है।यहां सूर दराज से अल्पसंख्यक हिंदू पूजा करने पहुंचते हैं।

दुर्गा पूजा के दिनों में चोरी हुआ मुकुट किस बात का संकेत है?

नवरात्र के बड़े दिनों में इस मुकुट का चोरी होना, हिन्दू आस्था पर प्रहार की तरह देखा जा रहा है। ये बात तो सब जानते हैं कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हमले जा रही है। पिछली बार जहां दुर्गा पूजा के 32000 पंडाल लगे थे वहीं इनकी संख्या घटकर केवल 1000 रह गयी है। इन आकंड़ों से बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति साफ़ हो जाती है। हालांकि अभी तक बांग्लादेश पुलिस की तरफ से ऐसा कोई एंगल निकलकर सामने आया नहीं है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article