Prayagraj Mahakumbh: कैसे पहुंच सकते हैं महाकुंभ, कितनी हैं रेलवे स्टेशन से दुरीउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा महाकुंभ विश्वभर में अपनी दिव्यता और भव्य के लिए चर्चा में हैं । इसमें दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु रोज कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। फिर चाहे वो भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हो या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभी यहाँ आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे में अगर भी कुम्भ जाने का सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं की, वहां किस तरह से पहुंचा जाए या वहां जाने का रास्ता क्या होगा। तो आज इन सवालो के जवाब आपको हम देंगे। हम आपको बताएँगे कुंभ पहुंचने का सीधा और आसान रास्ता।
Table of Contents
Prayagraj Mahakumbh: ट्रेन से उतारकर ऐसे पहुंचे महाकुंभ संगम
Prayagraj Mahakumbh: कैसे पहुंच सकते हैं महाकुंभ, कितनी हैं रेलवे स्टेशन से दुरीश्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए रेलवे ने कई रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ा रखी हैं। तो आपको महाकुंभ आने के लिए अपने शहर से प्रयागराज आने वाली किसी भी गाड़ी से प्रयागराज रेलवे स्टेशन आना हैं। रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए आपको टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें की प्रयागराज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ की दुरी 11 किमी की है। वहीँ प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं जिनसे कुंभ की दूरी अलग अलग है। ऐसे में अगर आप किसी और स्टेशन पर उतारते हैं तो वहां से कुंभ कितनी दूरी पर पड़ेगा यह बताते हैं।
- प्रयागराज जंक्शन से मेले की दूरी 11 किलोमीटर.
- प्रयागराज छिंक्की से 10 किमी.
- प्रयागराज संगम से 2.5 किलोमीटर.
- नैनी से मेले की दूरी 8 किमी.
- प्रयाग जंक्शन से मेले की दूरी 9.5 किमी.
- फाफामऊ जंक्शन से दूरी 18 किलोमीटर
- झूंसी से मेले की दूरी 3.5 किमी.
Prayagraj Mahakumbh: कितना चलना होगा ?
Prayagraj Mahakumbh: लोगों को इस बात की भी चिंता हैं की उन्हें महाकुंभ में कितना चलना पड़ेगा, तो बता दें कि कुंभ मेले में शाही स्नान और आम दिन अलग अलग व्यवस्था होती है। ऐसे में शाही स्नान के दिन आम दिनों की तुलना में आपको अधिक पैदल चलना पड़ सकता है, जो लगभग 10 किलोमीटर तक हो सकता है।
यदि आप अपने निजी वाहन से जा रहे हैं, तो पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था के कारण आपको 4 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है। इसके अलावा, पार्किंग या ऑटो ड्रॉप पॉइंट की स्थिति को देखें तो आम दिनों में भी आपको कम से कम 4-5 किलोमीटर और शाही स्नान के दिन लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है।