Thursday, November 14, 2024

Canada में पुलिस ने हिंदू समुदाय से सुरक्षा के लिए मांगे पैसे, कनाडा में हिंदू समाज का रहना हो रहा मुश्किल

Canada में जो आज हिंदू समुदाय की हालत है वो सब जानते हैं। आये दिन खालिस्तानियों द्वारा उन्हें नए-नए तरीके अपनाकर टारगेट किया जा रहा है। कभी उनकी जानकारी निकालकर उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां दो जा रही है तो कभी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। अब हाल ही में कनाडा से एक और बड़ी खबर सामने आयी है। कनाडा की पुलिस ने हिंदू समुदाय से उनकी सुरक्षा के लिए पैसों की मांग की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Canada में हिंदू समुदाय से सुरक्षा के लिए मांगे पैसे

कनाडा में हिंदू समुदाय को खालिस्तानियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इस ही के चलते कनाडा में हिन्दू समुदाय के लिए रहना मुश्किल होता जा रहा है। अब हाल ही खबरें सामने आयी है कि में कनाडा की पुलिस हिंदू समुदाय को खालिस्तानियों से सुरक्षा देने के पैसे मांग रही है। पुलिस ने हिन्दू समुदाय से 35 से 70 हजार डॉलर की मांग की है। हिंदू संगठनों ने इसे पुलिस का ‘हफ्ता मांगना’ करार देते हुए भेदभाव का आरोप लगाया। ‘कोएलिएशन ऑफ हिंदूज़ ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि टैक्स देने के बावजूद सुरक्षा के लिए अलग से पैसे क्यों मांगे जा रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों के दबाव में कई हिंदू आयोजनों को भी रद्द भी किया गया है।

खालिस्तानियों पर कनाडा प्रशासन का हाथ

इस बीच, कनाडा की अल्पमत में आई टूडो सरकार को एनडीपी पार्टी के समर्थन की जरूरत है, जिसके नेता जगमीत सिंह पर भी खालिस्तानी संगठनों से फंडिंग लेने के आरोप हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मारे गए खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर ने 2014 से 2019 में एनडीपी को बहुत पैसा दान दे दिया था। और भी कई आतंकवादी इस पार्टी को चंदा दे चुके हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा की राजनीति में गहरी घुसपैठ बनाए हुए हैं, जिसकी वजह से वहाँ हिन्दू समुदाय की परेशानियां बढ़ती जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article