Wednesday, April 2, 2025

PM Modi: कौन हैं निधि तिवारी जो बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव

PM Modi: IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। 2014 बैच की यह अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं और अब एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका संभालेंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उनकी यह नियुक्ति को-टर्मिनस आधार पर की गई है, यानी उनका कार्यकाल मौजूदा प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक सीमित रहेगा या जब तक अगला आदेश जारी न हो।

वाराणसी से खास रिश्ता

PM Modi: निधि तिवारी मूल रूप से वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। उन्होंने 2013 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी और भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित हुई थीं। प्रशासनिक सेवाओं में आने से पहले वे वाराणसी में वाणिज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं।

पीएमओ में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं

PM Modi: जनवरी 2023 से निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। इस दौरान उन्होंने विदेश नीति, सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभागों में योगदान दिया। खासकर, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करते हुए विदेश और सुरक्षा नीति पर कार्य किया। उनके अनुभव ने G20 जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भूमिका को मजबूती देने में सहायता की।

विदेश मंत्रालय में भी निभाई अहम भूमिका

PM Modi: प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्ति से पहले निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण (Disarmament) और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभागों में कार्यरत थीं। उनकी विशेषज्ञता वैश्विक रणनीति और कूटनीति में रही है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए नीतिगत फैसलों में योगदान देने का अवसर मिला।

निधि तिवारी अपने प्रशिक्षण के दौरान भी उत्कृष्ट रही हैं। 2016 में, उन्हें IFS बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु (Best Officer Trainee) के रूप में एंबेसडर बिमल सान्याल स्मृति चिह्न और सर्वोत्तम शोध प्रबंध पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article