दिल्ली: इन दिनों राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। इसे आने वाले दिनों में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
दोनों की ये मुलाकात करीब आधा घंटा चली। माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रोडमैप को लेकर बातचीत हुई।
सीएम योगी करीब 11:30 बजे दिल्ली पहुंचे और सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली, जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार, विकास योजनाओं की प्रगति और आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर गहन मंथन हुआ।
बैठक की तसवीरें सीएम योगी ने एक्स पर सांझा की
दिल्ली: बैठक की तसवीरें सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। सीएम योगी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आपका पाथेय ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है।
सीएम योगी कई बड़े नेताओं से की मुलाकात
दिल्ली: CM योगी आज दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओ से बैठक की। 3;30 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। इस से पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठकनितिन नबीन से मिलकर अपनी दिल्ली यात्रा का आगाज कर चुके हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव, SIR और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन
दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CM योगी और PM मोदी कैबिनेट विस्तार और प्रदेश में चल रहे SIR और 2027 चुनाव समेत प्रदेश अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी के मंत्रीमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मंत्रिमंडल विस्तार पर राजनीतिक हलचल तेज
दिल्ली: मंत्रिमंडल में वर्तमान में 54 सदस्य है। अधिकतम 60 मंत्रियों की अनुमति है।
2027 विधानसभा और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए विस्तार की रणनीति तैयार की जा रही है।
इसमें जातिगत और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का संतुलन बनाये रखा जायेगा।

