पटना से सामने आया यह मामला सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि भरोसे, पहचान और कानून के दुरुपयोग की एक गंभीर कहानी है।
यहां एक शादीशुदा व्यक्ति ने नाम बदलकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, शारीरिक शोषण किया और फिर अश्लील वीडियो के ज़रिए उसे ब्लैकमेल किया।
अंततः युवती की हिम्मत और पुलिस की कार्रवाई से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा।
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ जाल
यह पूरी कहानी एक साधारण-सी गलत फोन कॉल से शुरू हुई। जनवरी महीने में मोहम्मद रुस्तम ने गलती से एक युवती को कॉल किया और खुद को “सोनू” बताया। बातचीत बढ़ी, भरोसा बना और धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम में बदल दी गई। आरोपी ने खुद को अविवाहित दिखाया और शादी का सपना दिखाकर युवती को अपने जाल में फंसाता चला गया।
होटल में मुलाकात और शारीरिक शोषण
कुछ समय बाद रुस्तम ने युवती को पटना के करबिगहिया इलाके के एक होटल में मिलने बुलाया। वहां शादी का वादा कर पहली ही मुलाकात में शारीरिक संबंध बनाए गए। इसके बाद कई बार होटल में मुलाकातें हुईं। इसी दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी।
सच्चाई सामने आई तो शुरू हुआ ब्लैकमेल
काफी समय तक रुस्तम बातों को टालता रहा। फोन पर अक्सर बच्चों की आवाज़ आने पर वह बहाने बनाता रहा कि गली में बच्चे खेल रहे हैं। जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बढ़ाया तो उसे शक हुआ। छानबीन करने पर पता चला कि “सोनू” असल में मोहम्मद रुस्तम है, पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सच्चाई जानने के बाद युवती ने उससे दूरी बना ली। यहीं से आरोपी का असली चेहरा सामने आया। उसने युवती को कॉल कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दबाव बनाना शुरू किया। जब युवती नहीं मानी तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पुलिस की साजिश और गिरफ्तारी
डरी हुई युवती ने आखिरकार 12 दिसंबर को जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूरी योजना बनाई। युवती से आरोपी का नंबर अनब्लॉक कराया गया और मिलने का बहाना रचाया गया। जैसे ही रुस्तम मीठापुर बस स्टैंड के पास युवती से मिलने पहुंचा, सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला न सिर्फ पहचान छुपाकर किए गए शोषण की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब पीड़िता डर के बावजूद आगे आती है, तो अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।

