Patna Encounter: पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों में से एक ‘राजा’ को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में हुई,
जब एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम रेड करने पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, राजा ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया।
Table of Contents
Patna Encounter: ईंट-भट्ठा के पास चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस टीम राजा के ठिकाने पर पहुंची, वह घर से बाहर निकल कर भागने की कोशिश करने लगा। भागते हुए वह एक ईंट-भट्ठा के पास पहुंचा और वहीं से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए चारों ओर से घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग में उसे ढेर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई असामाजिक तत्व स्थिति का फायदा न उठा सके।
हथियार सप्लाई करने वाला था राजा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा अवैध हथियारों का निर्माण और सप्लाई करता था। उसी से कुख्यात शूटर उमेश ने संपर्क किया था और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार लिए थे। राजा और उमेश की मिलीभगत से ही गोपाल खेमका की हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया।
गोपाल खेमका की हत्या और जांच की दिशा
चार जुलाई की देर रात गोपाल खेमका की पटना में हत्या कर दी गई थी। वे न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार के प्रतिष्ठित और प्रभावशाली व्यवसायियों में गिने जाते थे। हत्या के तुरंत बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। इसके साथ ही STF को भी सघन छापेमारी के निर्देश दिए गए थे।
अब तक कई गिरफ्तारियां, मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया
हत्या की साजिश में शामिल कई लोगों को पुलिस ने अब तक हिरासत में लिया है। सोमवार को शूटर उमेश को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो कि हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी है।
साथ ही मामले का मास्टरमाइंड अशोक भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस के अनुसार, अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
जमीन विवाद की आशंका
हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन विवाद एक बड़ा कारण हो सकता है। गोपाल खेमका की कारोबारी स्थिति और भूमि निवेश की जानकारी के आधार पर पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
साथ ही पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे संगठित गिरोह का हाथ भी हो सकता है।
पुलिस आज करेगी खुलासा
मंगलवार शाम तक इस हत्याकांड को लेकर पुलिस आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसमें हत्या की वजह, गिरफ्तार आरोपियों और बरामद हथियारों से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
इस एनकाउंटर और लगातार हो रही गिरफ्तारियों के बाद यह माना जा रहा है कि गोपाल खेमका हत्याकांड की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं और जल्द ही पूरा नेटवर्क पुलिस के शिकंजे में होगा।
यह भी पढ़ें: Today top 25 news: आज की 25 बड़ी खबरें, 8 जुलाई 2025