Paris Olympics 2024: हरियाणी की मनु भाकर 2024 पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर पिस्टल एयर फाइनल में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर शूटिंग में भारत मैडल लाने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
फ्रांस में चल रहे ओलंपिक में भारत के मनु भाकर ने 28 जुलाई को स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाने वाली तारीख में से एक बना दिया है। हरियाणा की मनु ने निशानेबाजी में चेटेउरौक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल एयर फाइनल में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास बना दिया है। वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गयी है।
पेरिस 2024 ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत का शुरूआती प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में दोनों भारतीय टीमें मैडल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। अर्जुन चीमा और अरबजोत सिंह भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह नहीं बना पाए।
लेकिन निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतकर भारत को एक पदक तो दिला ही दिया। लाखों भारतियों की उम्मीदों को मनु ने जिंदा रखा और ब्रोंज जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया।
Paris Olympics 2024: कौन है मनु भाकर, श्री कृष्णा की है परम भक्त
मनु भाकर का ये दूसरा ओलंपिक है। 2020,टोक्यो में ओलंपिक में मनु ने अपने करियर की शुरुआत की, जहां 10 मीटर एयर पिस्टल के दौरान मनु की पिस्टल में खराबी निकल गयी थी, जिसकी वजह से वो पिछली बात पदक नहीं जीत पायी थी। पेरिस 2024 ओलंपिक में, 22 साल की मनु भाकर 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई गेम्स में पार्टिसिपेट करने वाली एकमात्र एथलीट हैं। वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में भाग ले रही है।
हरियाणा के झज्जर में मनु का जन्म हुआ। मनुअपने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे कई खेलों का हिस्सा रहीं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करते हुए ‘थान ता’ नाम की मार्शल आर्ट का भी अभ्यास किया। लेकिन बॉक्सिंग के दौरान आंख की चोट के कारण उनकेबक्सिंग करियर का अंत हो गया लेकिन खेल के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक निशानेबाज के रूप में खुद को एक और मौका देने के लिए प्रेरित किया।
माहा ने 2023 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में पांचवें स्थान पर रहकर पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत का कोटा हासिल किया। वह आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड लाने सबसे कम उम्र की भारतीय हैं और गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन भी हैं।
इतना ही नहीं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु श्री कृष्ण की भक्त हैं। उन्होनें कहा कि वो रोज गीता पढ़ती हैं। मनु अपने कर्म करने पर काफी विश्वास भी करती हैं और अपने भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचती हैं। मनु ने मेडल जीतने के दौरान आखिरी पलों के बारे में बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, ‘गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से सिर्फ अपने काम पर भी फोकस करने को कहा, और उस ही को याद रखते हुए मई ये कर पायी।