Thursday, December 4, 2025

Paris Olympics 2024: बिहार की शूटर विधायक ओलंपिक में दिखाएंगी अपना दमखम

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। जिसमें भारत की तरफ से 16 खेलों के 69 मेडल के लिए 100 से ज्यादा 100 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया है। 2024 के ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले हर एथलीट की अलग कहानी है। इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। ऐसी ही एक एथलीट है जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई किया है और 30 जुलाई को अपना दमखम दिखाएंगी। वो शूटर कोई और नहीं श्रेयसी सिंह है। जो एक एथलीट होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं और बिहार विधानसभा की सदस्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paris Olympics 2024: खेल और राजनीति में दिखाया दमखम

अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह ने खेलों के साथ ही साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी जगह बनाई है। वो ऐसे परिवार से आती है। जहां राजनीति की जड़े काफी गहरी और फैली हुई है। उनके पिता दिग्विजय सिंह सांसद रह चुके हैं और वहीं उनकी मां भी सांसद है। एथलीट श्रेयसी ने 2020 में बिहार विधानभा का चुनाव लड़ा औऱ जीत का परचम लहराया। इस समय वो जमुई से विधायक है।

गोल्ड और सिल्वर मेडल कर चुकी है अपने नाम

बता दें कि श्रेयसी ने राजनीति में तो पैर रख दिया, लेकिन दिल तो उनका निशानेबाजी में लगा हुआ था। उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीते है। जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और गोल्ड मेडल भी शामिल है। वहीं उनके विधायक बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती ये बनकर खड़ी हुई की बिहार में शूटिंग रेंज न होने की वजह से प्रैक्टिस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने दोनों कामों को बखूबी संभाला और वो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article