लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने देश की राजधानी ही नहीं, पूरे देश को हिला दिया है। करीब 14 साल बाद दिल्ली में इतना बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को भी सकते में डाल दिया। इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अब इस धमाके का सिरा पाकिस्तान से जुड़ता दिख रहा है। जांच में सामने आ रहा है कि लाल किले के पास हुआ यह ब्लास्ट फरीदाबाद में हाल ही में उजागर हुए टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है — वही मॉड्यूल, जिसमें तीन डॉक्टरों समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है — लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद, जो कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग से जुड़ी हुई है।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: कौन है लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद?
सूत्रों के अनुसार, शाहीन शाहिद मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है और मेडिकल की पढ़ाई के बाद हरियाणा और कश्मीर के बीच सक्रिय थी। जांच एजेंसियों का दावा है कि शाहीन जमात-उल-मोमिनात नामक जैश की महिला विंग की इंडिया हेड थी।
उसका काम था भारत की युवतियों को कट्टरपंथ की राह पर ले जाकर आतंकी संगठनों में भर्ती करना।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: उसके संपर्कों में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई संदिग्ध लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि शाहीन की कार से एके-47 राइफल बरामद की गई है। चौंकाने वाली बात यह रही कि वह जहां भी जाती, अपनी कार में हथियार रखती थी।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: डॉक्टरों के भेष में ‘सफेदपोश आतंकी’
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: इस पूरे ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक सफेदपोश टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं, जो अपने पेशे की आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान डॉ. मुज़म्मिल गनी, डॉ. शाहीन शाहिद, और एक अन्य डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, संचार उपकरण और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: ब्लास्ट में चौथे डॉक्टर का हाथ?
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: लाल किले के पास हुआ कार ब्लास्ट ऐसे इलाके में हुआ, जहां रोज़ाना हजारों लोग आते-जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस धमाके में इस्तेमाल की गई आई-20 कार डॉ. मोहम्मद उमर के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का चौथा सदस्य बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि वही इस हमले को अंजाम देने गया था और ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई।
श्रीनगर ले जाई गई शाहीन, पूछताछ जारी
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार करने के बाद एजेंसियों ने उससे लगातार पूछताछ की। उसके फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट से कई अहम सुराग मिले हैं। शाहीन को अब हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाया गया है, ताकि वहां के मॉड्यूल और संपर्कों की तह तक पहुंचा जा सके।
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: एक बड़ा टेरर नेटवर्क उजागर
लाल किले ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन: इस पूरी जांच ने साफ कर दिया है कि भारत में अब आतंकी संगठन सॉफ्ट-फेस रणनीति पर काम कर रहे हैं — यानी शिक्षित वर्ग, डॉक्टर, इंजीनियर और महिलाओं को फ्रंटलाइन में लाकर नेटवर्क फैलाने की कोशिश। दिल्ली ब्लास्ट इसी खतरनाक रणनीति का नतीजा माना जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे मामले में पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स की भूमिका की जांच कर रही हैं। कई डिजिटल ट्रेल्स और कॉल रिकॉर्डिंग्स से यह साफ होता दिख रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक वेल-प्लांड टेरर सिग्नेचर था — जिसे भारत की धरती पर अंजाम देने की साजिश बहुत पहले से रची जा चुकी थी।

