Thursday, September 11, 2025

पाक प्रोवोक्स इराकी मुस्लिम: पाक रक्षा मंत्री की नई कूटनीति, भारत का नाम लेकर इज़राइल के खिलाफ मुस्लिम देशों को भड़काने की कोशिश

पाक प्रोवोक्स इराकी मुस्लिम: मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश क़तर की राजधानी दोहा में, आतंकी संगठन हमास के एक दफ़्तर पर इज़राइल के हमले के बाद अब पाकिस्तान मुस्लिम देशों को हमदर्दी दिखाने के बहाने भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने ऑपरेशन सिंदूर के समय भी खाड़ी देशों के सामने कई झूठ बुने थे।

हमास पर अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ हवाई हमला

पाक प्रोवोक्स इराकी मुस्लिम: इज़राइल ने हमास के दोहा दफ़्तर पर क्रूस ड्रोन से हवाई हमला किया था। यह हमला इज़राइल ने 2100 किलोमीटर की दूरी से किया, जिसमें हमास के 5 सदस्य मारे गए।

इनमें हमास के टॉप सर्कलर खलील अल-हया का बेटा भी शामिल था। इस हमले से दोहा के कटारा और वेस्ट बे लैगून इलाक़े में भारी नुकसान हुआ। इसके चलते क़तर ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताया है।

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात कर अपनी चिंता जताई, वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अपनी कूटनीति अपनाते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मुस्लिम देशों के लिए अब समय है कि वे इज़राइल जैसे एक दुष्ट देश के खिलाफ एकजुट हो जाएँ।

इसका एजेंडा मुस्लिम दुनिया को पूरी तरह से ख़त्म करना और उनकी आर्थिक ताक़त को नष्ट करना है।”

पाकिस्तान की भड़काने की कोशिशें जारी

पाक प्रोवोक्स इराकी मुस्लिम: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने आगे अपनी एक और पोस्ट में लिखा “इज़राइल के प्रति नरम रुख अपनाना एक बेवकूफ़ी भरा फ़ैसला साबित होगा।”

लेकिन देखने वाली बात यह है कि खाड़ी के कुछ देश जैसे सऊदी अरब, ओमान और यूएई अब भी इज़राइल के साथ दोस्ती और संबंध रखना चाहते हैं। पाकिस्तान इन देशों को इज़राइल के खिलाफ भारत का हवाला देकर भड़काने की पूरी कोशिश कर रहा है।

“पाकिस्तान आर्थिक रूप से कमजोर देश है, लेकिन हमने दृढ़ सरकार और अल्हम्दुलिल्लाह बहादुर प्रोफेशनल आर्म्ड फ़ोर्सेज के साथ अपने से पाँच गुना बड़े भारत का सामना किया और उसे सबक सिखाया। कोई भी आपके लिए सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता। बाहरी मदद मायने रखती है, लेकिन अजेय होने की भावना भीतर से आती है।”

पाक प्रोवोक्स इराकी मुस्लिम: पाक प्रधानमंत्री भी उतरे मैदान में

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इज़राइल के हमले के बाद भड़कते हुए पोस्ट किया “इस कठिन समय में हमारी गहरी संवेदनाएँ और एकजुटता अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी, क़तर के शाही परिवार और क़तर की जनता के साथ हैं।

इज़राइल द्वारा किया गया यह हमला पूरी तरह से अनुचित है, यह क़तर की संप्रभुता और टेरीटोरियल इंटीग्रिटी को नुक़सान पहुँचाने वाला है, और इससे क़तर की स्थिरता और शांति के लिए गंभीर ख़तरा पैदा हो सकता है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article