Monday, January 12, 2026

Students Illegal Tracfficking Case: ईडी ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, भारतीय छात्रों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा

New Racket Exposed: हाल ही में प्रवर्तन निदेशलय ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जहां छात्रों के कॉलेज में एडमिशन के बहाने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा था। अभी फिलहाल ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले के ईडी के हाथ कई ऐसी चीजें लगी जिनसे ये साफ पता चलता है कि कई भारतीय संस्थान और कनाडाई कॉलेज मिलकर भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमेरिका भेज रहे है, और मोटा पैसा कमा रहे हैं।

New Racket Exposed: कॉलेज के लिए निकले छात्र, लेकिन कभी पहुंचे नहीं

New Racket Exposed: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 200 से ज्यादा कनाडाई कॉलेजों का नाम सामने आया है। यह रैकेट मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है, जो भारतीय छात्रों को अवैध तरीके से अमरीका भेजने के लिए काम कर रहा है। आरोपियों ने छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में दाखिला दिलवाया, लेकिन असल में ये छात्र कभी कॉलेज गए ही नहीं। उन्हें सीधे कनाडा-अमरीका सीमा पार कराई जाती थी। इस मामले में ईडी ने मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में छापेमारी की और करीब 19 लाख के बैंक खाते फ्रीज कर दिए। कई संदिग्ध documents, डिजिटल डिवाइस और दो वाहन भी जब्त किए गए।

New Racket Exposed: भारत में 3500 से ज्यादा एजेंट ऐसे कर रहे हैं मानव तस्करी का काम

New Racket Exposed: इस पर ED ने जांच तब शुरू की जब गुजरात के डिंगुचा गांव के एक परिवार की बर्फीली ठंडी हवाओं के कारण मौत हो गयी। य परिवार अवैध तरीके से अमरीका पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस रैकेट में शामिल संस्थाएं प्रति छात्र 55 से 60 लाख रुपए तक वसूल करती थीं। ईडी की जांच से पता चला है कि हर साल एक संस्था 25,000 छात्रों को और दूसरी संस्था 10,000 से ज्यादा छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में भेजती है। हालांकि, इन छात्रों को बाद में अमरीका भेजने का जाल रचा जाता है। पूरे भारत में लगभग ऐसे 3500 एजेंट काम कर रहे हैं, जिनमें से 800 सक्रिय हैं। कनाडा के करीब 112 कॉलेजों ने एक बिचौलिया के साथ और 150 से ज्यादा कॉलेजों ने दूसरे बिचौलिया के साथ समझौते किए हैं। इस रैकेट का मुख्य उद्देश्य भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमरीका भेजना है, जिससे बड़े पैमाने पर धन की वसूली की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article