New Racket Exposed: हाल ही में प्रवर्तन निदेशलय ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जहां छात्रों के कॉलेज में एडमिशन के बहाने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा था। अभी फिलहाल ईडी इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले के ईडी के हाथ कई ऐसी चीजें लगी जिनसे ये साफ पता चलता है कि कई भारतीय संस्थान और कनाडाई कॉलेज मिलकर भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमेरिका भेज रहे है, और मोटा पैसा कमा रहे हैं।
New Racket Exposed: कॉलेज के लिए निकले छात्र, लेकिन कभी पहुंचे नहीं
New Racket Exposed: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 200 से ज्यादा कनाडाई कॉलेजों का नाम सामने आया है। यह रैकेट मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है, जो भारतीय छात्रों को अवैध तरीके से अमरीका भेजने के लिए काम कर रहा है। आरोपियों ने छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में दाखिला दिलवाया, लेकिन असल में ये छात्र कभी कॉलेज गए ही नहीं। उन्हें सीधे कनाडा-अमरीका सीमा पार कराई जाती थी। इस मामले में ईडी ने मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में छापेमारी की और करीब 19 लाख के बैंक खाते फ्रीज कर दिए। कई संदिग्ध documents, डिजिटल डिवाइस और दो वाहन भी जब्त किए गए।
New Racket Exposed: भारत में 3500 से ज्यादा एजेंट ऐसे कर रहे हैं मानव तस्करी का काम
New Racket Exposed: इस पर ED ने जांच तब शुरू की जब गुजरात के डिंगुचा गांव के एक परिवार की बर्फीली ठंडी हवाओं के कारण मौत हो गयी। य परिवार अवैध तरीके से अमरीका पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस रैकेट में शामिल संस्थाएं प्रति छात्र 55 से 60 लाख रुपए तक वसूल करती थीं। ईडी की जांच से पता चला है कि हर साल एक संस्था 25,000 छात्रों को और दूसरी संस्था 10,000 से ज्यादा छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में भेजती है। हालांकि, इन छात्रों को बाद में अमरीका भेजने का जाल रचा जाता है। पूरे भारत में लगभग ऐसे 3500 एजेंट काम कर रहे हैं, जिनमें से 800 सक्रिय हैं। कनाडा के करीब 112 कॉलेजों ने एक बिचौलिया के साथ और 150 से ज्यादा कॉलेजों ने दूसरे बिचौलिया के साथ समझौते किए हैं। इस रैकेट का मुख्य उद्देश्य भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमरीका भेजना है, जिससे बड़े पैमाने पर धन की वसूली की जा रही है।