Friday, December 13, 2024

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, पहले ही प्रयास में तय की 89.34 मीटर की दूरी

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में एंट्री ले ली है. नीरज लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के करीब आ गए हैं। नीरज ने पेरिस ओलंपिक्स की पुरुष जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश पा लिया है। बता दें की नीरज को बी ग्रुप में रखा गया था, जहां उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालाँकि फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए जो बिंदु तय किया गया था वो सिर्फ 84 मीटर का था। नीरज के अलावा जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी 87.76 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में प्रवेश पा लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2024 में इस सीजन का बेस्ट थ्रो जो की 88.36 मीटर था, मिला था। जिसे उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर की दूरी तय कर और बेहतर कर लिया है।

क्वालीफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

क्वालीफिकेशन राउंड में सबसे आगे नीरज चोपड़ा रहे। उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया और उनके बाद दूसरे स्थान पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका। इसके बाद तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 87.76 मीटर की दूरी तय की और चौथे स्थान पाकिस्तान के अरशद नदीम ने हासिल कर लिया, 86.59 मीटर की दूरी तय कर के।

नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल के लिए 8 अगस्त को फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े : इस जगह किराये पर मिलती है बीवी, अग्रिमेंट की कीमत मात्र 10 रुपये

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article