Tuesday, January 27, 2026

“मेरा माइक 5 मिनट में बंद कर दिया ये मेरा अपमान है”- नीति आयोग की बैठक में भड़की ममता, बीच में आयी बाहर

आज नीति आयोग की बैठक चल रही है। इस बैठक में शामिल होने पहुंची ममता बनर्जी बैठक के बीच में ही निकलकर बाहर आ गयी है। उनका आरोप है कि उन्हें इस बैठक में बोलना का मौका नहीं दिया गया है। उनके माइक को पांच मिनट में ही बंद कर दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी कि अध्यक्षता में आज यानी 27 जुलाई को नीति आयोग की 9वीं बैठक जारी है। लेकिन ममता बनर्जी बैठक के बीच में ही बहार आ गयी हैं।

ममता ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें बोलना का मौका ही नहीं दिया गया। उन्होनें कहा की ” मैंने बैठक का बहिष्कार किया है”। उनके मुताबिक उन्हें सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया वहीं चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए। गोवा, महाराष्ट्र के सीएम ने 10-12 मिनट बात की। उन्होनें इसे गलत ठहराया और कहा कि ये गलत है, विपक्ष की ओर से केवल वो ही इस बैठक में भाग ले रही है। ममता ने ऐसे इसलिए किया क्यूंकि वो सहकारी संगवाद को मजबूत करने में रूचि रखती है और नीति आयोग के पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है। वो चाहती है कि योजना आयोग को वापस लाया जाए।

नीति आयोग ने मेरा अपमान किया

ममता बैनर्जी ने कहा “योजना आयोग को वापस लाइए, बंगाल को फंड दीजिये और बंगाल के साथ ऐसे भेदभाव मत कीजिये। जब आप केंद्र चलाते हैं तो सारे राज्यों का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। मैं जब सेंट्रल फंड के बारे में बता रही थी कि ये पश्चिम बंगाल को नहीं दिया जा रहा है। मैंने ये भी कहा कि मैं विपक्ष से अकेली भाग ले रही हूं आपको तो इस बात पर खुश होना चाहिए। आप अपनी पार्टी और उनके राज्य को ही ज्यादा महत्ता दे रहे हैं जो कि गलत है। आप ये जो कर रहे ये न केवल बंगाल का ये टी सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है। ये तो मेरा भी अपमान है”।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘कोटा में रहना है कि नहीं…’ कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में सभापति को धमकाया, कर्मचारियों को भी दी गाली!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article