Wednesday, January 28, 2026

Mumbai: जल्द मिलेगा नया स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम से होगा 4 गुना बड़ा

Mumbai: इस शहर में भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम, वानखेड़े मौजूद है। इसे 1974 में बनाया गया था। अब मुंबई में इस से बड़ा और सुंदर स्टेडियम बनने की बात की गयी है।

बात करें अगर वानखेड़े स्टेडियम का तो, वहां ऑडियंस एरिया काफी छोटा है, लेकिन ये भारत के सबसे अच्छे स्टेडियम्स में से एक है। मुंबई में अब एक नया स्टेडियम बनना की खबरें सामने आ रही हैं। ये नया स्टेडियम वानखेडे़ से करीब 4 गुना ज़्यादा बड़ा होगा। इसमें लोगों के बैठने की क्षमता वानखेड़े से करीब गुना तक ज़्यादा होगी।इस नए स्टेडियम को लेकर जानकारी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी है। उन्होंने कहा कि अब मुंबई को एक नए और मॉर्डन स्टेडियम की ज़रूरत है। एक ऐसा स्टेडियम जहां ज्यादासे ज्यादा ऑडियंस मैच देख सके।

उन्होनें आगे ये भी कहा कि, ” मुझे पता है कि वानखेड़े एक ऐतिहासिक स्टेडियम है लेकिन अब मुंबई को 1 लाख से ज़्यादा क्षमता वाले नए स्टेडियम की जरूरत है और हम आने वाले वक्त में इसे बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.” हालांकि अभी नए स्टेडियम के बनने को लेकर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है।

क्यों खास है वानखेड़े स्टेडियम ?

वानखेड़े स्टेडियम को 1974 में बनाया गया था। इस स्टेडियम में अंदाजन 32,000 लोगों बैठ सकते है। याद दिला दें यह वही ऐतिहासिक मैदान हैं, जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था। जब धोनी ने छक्का लगाकर इसी मैदान से 2011 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठायी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article