Saturday, September 13, 2025

मिजोरम को मिला रेलवे स्टेशन: 78 वर्षों का इंतजार खत्म, मिजोरम को मिला पहला रेलवे स्टेशन और राजधानी एक्सप्रेस

मिजोरम को मिला रेलवे स्टेशन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत मिजोरम से की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस मौके पर उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए लगभग 9000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास को नई दिशा दी है और यह क्षेत्र आज भारत के “विकास इंजन” के रूप में तेजी से उभर रहा है।

मिजोरम को मिला रेलवे स्टेशन: खराब मौसम के कारण वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी को थुआम्पुई हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका।

ऐसे में उन्होंने लेंगपुई हवाई अड्डे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने आईजोल के कार्यक्रम में सीधे नहीं पहुंच पाने पर खेद जताया, लेकिन कहा कि “मैं आपके स्नेह और उत्साह को दूर से भी महसूस कर रहा हूं।”

बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन बनी हकीकत

पीएम मोदी ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें इस रेलवे परियोजना की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और अब इसे साकार होते देखना उनके लिए संतोष का विषय है।

उन्होंने कहा कि कठिन भूगोल और तमाम चुनौतियों को पार करते हुए यह परियोजना पूरी हुई है, जो इंजीनियरों की दक्षता और मजदूरों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।


यह रेलवे लाइन न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच दिलाएगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी खोलेगी।

मिजोरम को मिला राजधानी एक्सप्रेस का तोहफ़ा

सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि पहली बार मिजोरम सीधा दिल्ली से जुड़ गया है। अब राजधानी एक्सप्रेस सैरांग स्टेशन (आईजोल के पास) से आनंद विहार, दिल्ली तक चलाई जाएगी।


यह ट्रेन गुवाहाटी, मालदा टाउन, भागलपुर, किउल, पटना, डीडीयू और कानपुर सेंट्रल जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगी।

सैरांग स्टेशन आईजोल से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे राजधानी तक सीधा संपर्क संभव होगा।

किसानों और व्यापारियों के लिए वरदान

पीएम मोदी ने कहा कि यह रेलवे लाइन और नई ट्रेन सेवा मिजोरम के किसानों और उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं खोलेगी।

अब वे आसानी से अपने उत्पादों को देश के बड़े बाजारों तक पहुंचा सकेंगे। उन्होंने इसे “सिर्फ रेलवे नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा” बताते हुए कहा कि यह राज्य के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी।

कनेक्टिविटी पर केंद्र सरकार का फोकस

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क, रेल और हवाई—हर तरह की कनेक्टिविटी मजबूत करने पर काम किया है।

इसका लाभ सीधे तौर पर पूर्वोत्तर के युवाओं, किसानों और व्यापारियों को मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मिजोरम में शुरू हुए ये प्रोजेक्ट राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article