Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू UN के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनका कहना था कि हम किसी भी समय किसी भी देश के खिलाफ कभी नहीं रहें। ये वहीं मुइज्जू हो जो मालदीव में चुनाव के समय इंडिया आउट का नारा देने के साथ भारतीय सैनिकों को वहां से वापस भेजेंने की बात कर रहे थे।
Maldives: भारत ने दिए 600 करोड़
बता दें कि भारत ने मालदीव को इस साल ₹600 करोड़ की आर्थिक मदद की है। यह सहायता विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सहयोग के लिए दी गई है, जिसमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, और अन्य विकासात्मक परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं इसके पहले भारत ने 770.9 करोड़ की मदद की थी। ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि मुइज्जू के यह स्वर भारत यात्रा के पहले बदल कैसे गए।
मोदी पर कंमेट करने वाले नेताओं पर कार्रवाई
वहीं मुइज्जू ने पीएम मोदी पर अभद्र कंमेट करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की है। पीएम मोदी पर मालदीव के नेताओं की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए मुइज्जू ने जोर देकर कहा कि किसी को भी ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। मैं इस तरह किसी का भी अपमान स्वीकार नहीं करूंगा, हर इंसान की एक प्रतिष्ठा होती है।