माघ मेले की आज से हुई शुरुआत: संगम नगरी प्रयागराज एक बार फिर महाकुंभ जैसा नजारा माघ मेले की शुरूआत होने के साथ देखने को मिल रहा है।
सीएम योगी ने माघ मेले की तस्वीर शेयर करने के साथ ही श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए साधु-संतों,
अखाड़ों और कल्पवासियों का स्वागत किया और मां गंगा, यमुना और सरस्वती से सभी के कल्याण की कामना की।
25 से 30 लाख श्रद्धालुओं करेंगे स्नान
पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कड़ाके की ठंड के बावजूद देश-प्रदेश से पहुंचे श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं।
मेला प्रशासन के अनुसार पहले ही दिन 25 से 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है।
800 हेक्टेयर में टेंट सिटी
इस बार माघ मेले में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।
वर्ष 2024 में लगभग 6 करोड़ श्रद्धालु आए थे, जबकि 2025 में महाकुंभ के आयोजन के कारण माघ मेला नहीं लगा था।
इस बार माघ मेले के लिए पहले से अधिक भव्य तैयारियां की गई हैं। संगम क्षेत्र में 800 हेक्टेयर में टेंट सिटी बसाई गई है,
जो 2024 की तुलना में 32 हेक्टेयर ज्यादा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार शौचालय बनाए गए हैं और करीब 8 किलोमीटर तक नए घाट तैयार किए गए हैं।
माघ मेले के दौरान कुल 6 प्रमुख पवित्र स्नान
माघ मेले के दौरान कुल 6 प्रमुख पवित्र स्नान पर्व होंगे। पहला स्नान 3 जनवरी को होगा। दूसरा स्नान 14 जनवरी को, तीसरा मौनी अमावस्या के दिन 18 जनवरी को किया जाएगा।
चौथा स्नान बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को होगा। इसके बाद पांचवां स्नान माघी पूर्णिमा पर 1 फरवरी को और अंतिम व छठा स्नान महाशिवरात्रि के दिन 15 फरवरी को होगा।
इसी के साथ माघ मेला 2026 का समापन हो जाएगा।

