Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में घिर गए है जिसमें वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो उनके स्टैंडअप कॉमेडी शो का है, जहां उन्होंने शिवसेना और एनसीपी में हुए विभाजन पर तंज कसते हुए एक पैरोडी गाना गाया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां पर तोड़फोड़ करने के साथ ही जमकर हंगामा काटा है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुणाल कामरा के पांच ऐसे विवादित बयान जिसने पूरे भारत में विवाद खड़ा कर दिया।
Table of Contents
Kunal Kamra: सलमान खान पर साधा निशाना
कुणाल कामरा ने इसी महीने की शुरूआत में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने 1998 में काला हिरण के शिकार और 2022 के हिट एंड रन केस का भी मजाक उड़ाया था। इसको लेकर सलमान के फैंस काफी नाराज हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान खान कुणाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर सकते हैं।
CJI का उड़ाया मजाक
साल 2020 में, कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे पर एक विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने एक्स (तब ट्विटर) पर लिखा था “इनमें से एक उंगली सीजेआई बोबडे के लिए है ठीक है, मैं आपको भ्रमित नहीं करना चाहता, यह बीच वाली है।” यह टिप्पणी तब आई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को जमानत दी थी। इसके बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कामरा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी थी।
‘मॉर्फ्ड’ वीडियो को लेकर हुआ विवाद
मई 2020 में कुणाल कामरा ने एक 7 साल के लड़के का एडिटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने ‘हे जन्मभूमि भारत’ की जगह फिल्म ‘पीपली लाइव’ का गाना ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाया था। वीडियो को इस तरह एडिट किया गया था कि ऐसा लगे कि लड़का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गा रहा है। इसके बाद लड़के के पिता गणेश पोल ने कामरा की आलोचना की और अपने बच्चे को राजनीति से दूर रखने को कहा। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने ट्विटर (अब एक्स) और दिल्ली पुलिस से ट्वीट हटाने को कहा था।
नाथूराम गोडसे को लेकर VHP को लिखा लेटर
सितंबर 2022 में कुणाल कामरा ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को एक पत्र लिखकर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर VHP खुद को हिंदू समर्थक और आतंकवाद विरोधी संगठन मानता है, तो उसे ‘गोडसे मुर्दाबाद’ कहना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने संगठन से यह भी पूछा कि उन्होंने कब हिंदू धर्म का अपमान किया है। यह मामला तब सामने आया जब उनके गुरुग्राम में होने वाले शो को VHP के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था।
‘ब्राह्मण-बनिया विवाद
मई 2020 में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने शो ‘बी लाइक’ में सुप्रीम कोर्ट को ‘ब्राह्मण-बनिया’ मामला बताया था। यह याचिका अदालत की अवमानना के एक अन्य लंबित मामले के तहत हस्तक्षेप आवेदन के रूप में दायर की गई थी।
शिंदे को कहा गद्दार
वायरल विडियो में कुणाल कामरा कहते हुए नजर आ रहे है कि पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, इसके बाद शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई। इसके बाद NCP, NCP से बाहर आ गई। उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए। सब कन्फ्यूज हो गए। वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं। यहीं नहीं कुणाल ने शिंदे को दलबदलू बताते हुए कहा “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए”। इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणडवीस ने कहा है कि इस तरह की कॉमेडी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
यह भी पढ़े: Rajasthan News: राजस्थान में अवैध भवनों पर सख्ती, बिना अनुमति नहीं मिलेंगे लाइसेंस-कनेक्शन; जानें नियम