Kolkata में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर को दो महीने होते आ रहे हैं लेकिन न तो अब तक पीड़िता को कोई इन्साफ मिला है न ही आम-अनशन पर बैठे डॉक्टर्स की मांगें पूरी हुई है। वहां अभी भी डॉक्टर्स पर हमले हो रहे हैं।
उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब देश का मुद्दा बन गया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने हाल ही में ममता को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर पद पर बैठे डॉक्टर्स की सुरक्षा नहीं की गयी और उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो पूरे देश में मेडिकल सेवाएं स्थगित कर दी जाएगी।
ममता ने नहीं की डॉक्टर्स की मांगें पूरी
Kolkata: ममता बनर्जी और आरजी मेडिकल कॉलेज की तकरार बढ़ती ही जा रही है। मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर बाद जूनियर डॉक्टर विरोध में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। ममता ने डॉक्टर्स से उनकी मांगें पूरी करना का वादा किया था। लेकिन उन्होनें ऐसा कुछ किया नहीं। इस ही के के चलते आरजी मेडिकल कॉलेज के 120 डॉक्टर अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे बंगाल के सरकारी हॉस्पिटल्स में हलचल मच गयी है।
ममता पर वादाखिलाफी का आरोप
अब उनकी सुरक्षा करना देश का मुद्दा बन गया है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टरों की शिकायतों को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है। एफएआईएमए ममता बनर्जी की सरकार पर डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर इन डॉक्टरों को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचा, तो देशभर में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी और इन सबका जिम्मेदार सिर्फ ममता की सरकार होगी।
आज लेडी डॉक्टर के साथ हुए कांड को पूरे दो महीने हो चुके हैं, लेकिन आज तक न तो इन्साफ मिला न डॉक्टर्स की मांगें पूरी हुई। अभी भी वहां डॉक्टर्स पर लगातार हमले जारी है।