Friday, November 22, 2024

Wayanad: वायनाड में भूस्खलन, कई गंवा बैठे जान वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका

Keral, Wayanad: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद अचानक से भूस्खलन हुआ जिसमें 24 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोगों के दबे होने के आशंका भी जताई जा रही है। वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर्स को रेस्क्यू के लिए भेजा गया है साथ ही लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Keral Wayanad Landslide: वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में 30 जुलाई यानि मंगलवार की सुबह भूस्खलन हुआ। ये भूस्खलन भारी बारिश के बाद हुआ जिसमें सैंकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों की संख्या में एक बच्चा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है।

हादसे की चपेट में 128 लोग घायल है। भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई में पहला भूस्खलन हुआ। मुंडक्कई में बचाव अभियान चल ही रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरा भूस्खलन हो गया। एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घर, दुकानों में भूस्खलन के कारण पानी और कीचड़ भर गया। रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है।

 

Keral Wayanad में एमरजेंसी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

सीएमओ ने जानकारी दी कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं साथ ही लोगों को बचने के लिए वायुसेना के दो हेलोकपॉटर्स को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगा दिया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट- नेशनल हेल्थ मिशन ने कंट्रोल रूम खोल दिया गयाहै और आपातकालीन सहायता के लिए 9656938689 और 8086010833 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच रवाना हो गए हैं ऑपरेशन के लिए रवाना हो गए हैं।

लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में किया सारा इंतजाम

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी कि सभी अस्पतालों को मरीजों के लिए इलाज के लिए अलर्ट कर दिया है। सभी जगह हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। कालपट्टा,वैथिरी, कलपट्टा, मननथावा और मेप्पडी अस्पताल सहित सभी हॉस्पिटल मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार किया जा चूका है।

 

मलबे के नीचे लोगों के दबे होने कि आशंका

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, केएसडीएमए ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड भेजा गया है। प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है।

केरल में अभी भी हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल में बारिश भारी बारिश कि चेतावनी दी है। आईएमडी ने बताया है कि ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैवहीँ कुछ हिस्सों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का भी अलर्ट है। अगले तीन घंटों में केरल में छिटपुट गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वायनाड में अगर बारिश होती है तो रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पैदा हो सकती है।

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article