Friday, October 3, 2025

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप की मौत, पुलिस ने बताया सड़क हादसा

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में पत्रकार राजीव प्रताप की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शुरुआती चर्चाओं में इसे हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने साफ किया है कि यह मामला हत्या का नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना का है।

पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के समय राजीव प्रताप शराब के नशे में थे और सीसीटीवी फुटेज में भी उन्हें लड़खड़ाते हुए चलते तथा गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखा गया।

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: शाम से रात तक की घटनाओं की कड़ी

पुलिस जांच में सामने आया कि 18 सितंबर की शाम लगभग सात बजे राजीव प्रताप अपने पुराने छात्र और कैमरामैन मनबीर कलूड़ा के साथ पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी सोबन सिंह से मिलने गए।

तीनों ने टैक्सी स्टैंड पर करीब रात 10 बजे तक शराब पी। इसके बाद सोबन सिंह वहां से चले गए, लेकिन राजीव के कहने पर वे वापस लौट आए।

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: फिर दोनों बाजार पहुंचे और एक होटल में खाना खाने के साथ शराब पी।

रात करीब 11 बजे जब राजीव होटल से बाहर आए तो सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखा कि वे नशे की हालत में संतुलन खो रहे थे।

थोड़ी देर बाद सोबन सिंह भी होटल से बाहर निकले और दोनों कार में बैठे। हालांकि कुछ देर बाद सोबन सिंह गाड़ी से उतर गए और राजीव खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए।

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: मोबाइल कॉल और सीसीटीवी फुटेज

जांच में पता चला कि रात 11:24 बजे सोबन सिंह ने राजीव प्रताप को फोन किया। इसके बाद राजीव की कार बद्री तिराहा, तेखला पुल और गंगोरी पुल तक के सीसीटीवी कैमरों में देखी गई।

अंतिम बार उनकी गाड़ी रात 11:38 बजे गंगोरी की ओर जाती दिखी। उस समय गाड़ी में अकेले राजीव ही थे। गंगोरी पुल के आगे लगे एटीएम और पेट्रोल पंप कैमरों में गाड़ी दिखाई नहीं दी।

सोबन सिंह ने रोका था गाड़ी चलाने से

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: मुख्य आरक्षी सोबन सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि उन्होंने राजीव को नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की समझाइश दी थी, लेकिन राजीव नहीं माने और कहकर निकल पड़े कि थोड़ी दूर जाकर लौट आएंगे।

सोबन सिंह को लगा कि वे अपनी बहन के घर कोट बंगला जा रहे होंगे। वे पैदल पीछे भी गए, लेकिन राजीव कहीं नहीं मिले। इसके बाद वे अपने कमरे में लौट गए।

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: दुर्घटना बनी मौत की वजह

पुलिस के अनुसार रात करीब 11:40 बजे राजीव की कार गंगोरी के पास हादसे का शिकार हुई और उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण दुर्घटना ही पाया गया।

अधिकारियों का कहना है कि राजीव का नशे में होना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और ड्राइविंग का कम अनुभव—ये सभी कारण इस हादसे के पीछे जिम्मेदार हैं।

पत्रकार की रहस्यमयी मौत: फिलहाल पूरे मामले की जांच एसआई दिलमोहन बिष्ट कर रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article