Israel-Hamas War: इस्माइल हानिया नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचा था। ईरान के मुताबिक जिस घर में वो ठहरा था उस पर हवाई हमला हुआ और इस्माइल मारा गया।
हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान में मारा गया है। हमास ने इसके पीछे ईरान का हाथ बताया है लेकिन इजरायल ने अभी तक इस पर किसी भी माध्यम से कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि इस्माइल ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकीयन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के तरफ से आये एक बयान ने ये पुष्टि कर दी है कि तेहरान में जी घर में इस्माइल रुका था, उसी पर हवाई हमला किया गया। हमले के दौरान हमास चीफ इस्माइल और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गयी।
Israel-Hamas War: इस्माइल की मौत पर हमास का रिएक्शन
हमास ने हमले का आरोप इजरायल पर लगाया है। उसके मुताबिक इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास के चीफ की हत्या हो गयी है। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स अभी इस हमले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। इजरायल ने भी अपनी की तरफ अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।
इसके चलते हमास ने इजरायल को खुली धमकी दी है कि वो इस हमले का मुंह तोड़ जवाब जरूर देगा। हमास ने कहा कि इस्माइल की मौत बेकार नहीं जाएगी, इसका पूरा बदला सूत समेत लिया जायेगा। हमास ने इस हमले को इजरायल की कायरता करार किया है।
हमास ने पिछले साल इजरायल पर किया था हमला
जानकारी के लिए बता दें कि हमास ने पिछले साल यानि 2023 में 7अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया जिसमें 1200 लगभग लोग मारे गए। हमास ने इजरायल के 250 लोगों को बंधी बना लिया था। तब ही से इजरायल हमास लड़ाकों और नेताओं के खिलाफ फिलिस्तीन में लगातार हमले कर रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से हमले के बाद अब तक 39,360 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 90,900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इजरायल चुप्पी साधे बैठा है
ईरानी सरकारी टेलीविजन पर विश्लेषकों ने तुरंत ही इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है लेकिन इजराइल ने खुद अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।