इजरायल-हमास सीजफायर टूटा: मध्य पूर्व में हालात फिर से विस्फोटक हो गए हैं। इजरायल और हमास के बीच हुआ सीजफायर समझौता टूट गया है।
गुरुवार रात इजरायली फाइटर जेट्स ने गाजा के कई इलाकों पर भीषण बमबारी की। अस्पतालों में लाशों का अंबार लग गया है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 21 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं।
इजरायल-हमास सीजफायर टूटा: गाजा के अस्पतालों में मचा हाहाकार
दीर अल-बलाह के अल-अक्सा अस्पताल ने बताया कि रातभर में कम से कम 10 शव अस्पताल लाए गए, जिनमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा थी।
खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने बताया कि लगातार पांच हवाई हमलों के बाद वहां 20 शव पहुंचाए गए।
वहीं अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि उसे 30 से ज्यादा शव मिले हैं, जिनमें 14 बच्चे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में जलते घरों और मलबे से लाशें निकालते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं।
नेतन्याहू ने दिया था हमला करने का आदेश
हमले से कुछ घंटे पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को “तत्काल और शक्तिशाली प्रतिक्रिया” देने का आदेश दिया था।
पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया कि सुरक्षा बैठक के बाद नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में फुल-स्केल एयरस्ट्राइक के निर्देश दिए हैं।
नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हमास बार-बार सीजफायर की शर्तों को तोड़ रहा है और अब उसे इसका परिणाम भुगतना होगा।
अमेरिका की मध्यस्थता में हुआ था युद्धविराम
इजरायल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता में सीजफायर लागू हुआ था।
दोनों पक्षों ने शांति के लिए हामी भरी थी, लेकिन इजरायल ने कई बार आरोप लगाया कि हमास समझौते का पालन नहीं कर रहा।
अब नेतन्याहू सरकार ने इसे “बार-बार हुई उकसावे की कार्रवाई” बताते हुए सैन्य अभियान फिर शुरू कर दिया है।
हमास ने किया पलटवार से इनकार
हमास ने अपने बयान में कहा कि उसने किसी भी इजरायली सैनिक पर हमला नहीं किया और सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है।
संगठन ने इजरायल के हवाई हमलों को “युद्ध अपराध” करार दिया और कहा कि नेतन्याहू सरकार नागरिकों को निशाना बना रही है।
वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि सभी एयरस्ट्राइक “हमास के टेरर बेस और लॉन्च साइट्स” पर की गई हैं।
आरपीजी हमले के बाद भड़का इजरायल
इजरायली मीडिया ने दावा किया कि गाजा के राफा इलाके में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला हुआ था।
इस हमले के तुरंत बाद ही नेतन्याहू ने “ऑपरेशन इंटेंसिव स्ट्राइक” का आदेश दिया।
रक्षा मंत्री योआव काट्ज ने कहा कि “हमास ने इजरायल के धैर्य को चुनौती दी है, अब जवाब उसकी उम्मीदों से कहीं बड़ा होगा।”
68 हजार से ज्यादा मौतें, शांति अब भी दूर
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक 68,000 से ज्यादा लोग इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं।
गाजा में हालात बेहद खराब हैं बिजली, पानी और दवाओं की भारी किल्लत है। हजारों लोग अपने घर छोड़कर शरण शिविरों में रह रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से हिंसा रोकने और मानवीय सहायता बहाल करने की अपील की है, लेकिन सीजफायर टूटने के बाद शांति की उम्मीद फिलहाल बेहद धुंधली नजर आ रही है।

