Thursday, September 19, 2024

इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 को मिली बम की धमकी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Must read

चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E-5314 में शनिवार, को बम की धमकी मिलने से पुरे मुंबई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गयी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शनिवार 1 जून 2024, को इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के शौचालय में एक नोट मिला जिसमें प्लेन के अंदर बम होने का जिक्र था। यह सुचना मिलते ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित रूप से आइसोलेशन बे में उतारा गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 08 बजकर 40 मिनट पर इंडिगो फ्लाइट 6E-5314 में बम की सूचना एक नोट के ज़रिये मिली। नोट में लिखा था ‘बॉम्बे में न उतरें, वरना बम से उड़ा दिए जाएंगे’। जिसके बाद तत्‍काल सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एक आइसोलेटेड जगह पर रुकवाया गया। फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है और आगे की कार्यवाही भी की जा रही है। इंडिगो का कहना है कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा। बता दें, कि यह कोई पहला विमान नहीं है जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दो बार इस तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं।

एक हफ्ते में दूसरी मिली बम की धमकी

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन को एक हफ्ते के अंदर ऐसी धमकी दूसरी बार मिली है। इससे पहले 28 मई को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी। उस समय इंडिगो फ्लाइट 6E-2211, जो की दिल्ली से वाराणसी जा रही, उसको बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया था कि यह धमकी उन्हें सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मिली थी। उस वक़्त फ्लाइट में 176 लोग सवार थे जिनमे 2 बच्चे भी शामिल थे। धमकी मिलने के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट्स से बाहर निकाला गया था।

रोजाना हो रही है ऐसी घटनाये

2024 में ऐसी कई घटनाएं सुनाई दी है जिसमे एयरपोर्ट्स,होटेल्स और स्कूलों को बम से उठाने की धमकियां मिली है । सिर्फ मई के महीने में ही न जाने ऐसे कितने मामले सामने आये है। सबसे पहले 1 मई को दिल्ली-NCR के 131 स्कूलों में एक फ़र्ज़ी मेल आया था जिसमे सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तफ्तीश के बाद पता चला था की वो मई रूस के भेजा गया था। फिर जयपुर के 50 स्कूलों में ऐसा ही मेल 13 मई को आया। कानपूर के 7 स्कूल, मुंबई के मैक डॉनल्ड्स में , दिल्ली से वड़ोदरा जा रही फ्लाइट में और अब चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट में।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article