India Russia Defense Deal: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात के अगले ही दिन भारत को लेकर बड़ा फैसला सामने आया।
रूस अब भारत को और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम देने जा रहा है।
इस खबर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की नींद उड़ा दी है।
Table of Contents
India Russia Defense Deal: भारत-रूस डिफेंस डील का विस्तार
India Russia Defense Deal: भारत ने साल 2018 में रूस के साथ 5.4 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी, जिसके तहत एस-400 सिस्टम की पांच यूनिट भारत को मिलनी थीं।
अब 2026 और 2027 तक आखिरी दो यूनिट भारत को मिलेंगी।
इतना ही नहीं, भारत रूस से और एस-400 सिस्टम तथा Su-57 फाइटर जेट्स खरीदने पर भी बातचीत कर रहा है। ये सब सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
ऑपरेशन सिंदूर में दिखी ताकत
India Russia Defense Deal: भारत के पास मौजूद एस-400 सिस्टम ने पहले ही अपनी क्षमता साबित कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सिस्टम ने पाकिस्तान के कई हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया था।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इसे गेम चेंजर बताया था। यह सिस्टम 600 किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकता है और एक साथ 100 से ज्यादा टारगेट ट्रैक कर सकता है।
400 किलोमीटर की दूरी से यह फाइटर प्लेन, ड्रोन, बॉम्बर और बैलिस्टिक मिसाइल तक को ध्वस्त कर सकता है।
पाकिस्तान की बढ़ी चिंता
India Russia Defense Deal: पुतिन से मुलाकात के दौरान शहबाज शरीफ ने रूस के साथ व्यापार, कृषि, ऊर्जा, निवेश और डिफेंस सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई।
लेकिन इसी बीच भारत को और एस-400 मिलने की खबर से आसिम मुनीर की टेंशन बढ़ गई है।
पाकिस्तान जानता है कि इस अत्याधुनिक सिस्टम के सामने उसकी सैन्य ताकत टिकना मुश्किल है।