India-Pakistan Tension: पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इसके तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई उस डिजिटल रणनीति का हिस्सा है जिसमें भारत ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद भड़काऊ और भ्रामक कंटेंट के खिलाफ कदम उठाया है।
Table of Contents
शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बंद
India-Pakistan Tension: भारत सरकार ने शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को देश में ब्लॉक कर दिया है। माना जा रहा है कि यह चैनल भारत विरोधी सामग्री फैलाने में लिप्त था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनलों को भी प्रतिबंधित किया था जो भारतीय सेना और संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक व सांप्रदायिक सामग्री प्रकाशित कर रहे थे।
पाक क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी ब्लॉक
India-Pakistan Tension: भारत ने सिर्फ यूट्यूब तक ही अपनी डिजिटल कार्रवाई सीमित नहीं रखी, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इनमें बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ और इमाम उल हक जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि या तो इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से भ्रामक कंटेंट साझा किया गया या वे ऐसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े थे जो भारत विरोधी भावना को बढ़ावा देते हैं।
पत्रकारों और पाक मीडिया चैनलों पर भी कार्रवाई
India-Pakistan Tension: भारत की कार्रवाई का दायरा पाकिस्तानी मीडिया तक भी पहुंचा। जिन यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया उनमें डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल टीवी, जियो न्यूज, रफ्तार और सुनो न्यूज प्रमुख हैं। साथ ही पाक पत्रकार जैसे इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी भारत में अब एक्सेस नहीं किए जा सकेंगे। इसके अलावा समा स्पोर्ट्स, द पाकिस्तान रेफरेंस, उजैर क्रिकेट और राजी नामा जैसे चैनलों को भी ब्लॉक किया गया है।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सख्त संदेश
India-Pakistan Tension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को “चुन-चुन कर मारने” की बात दोहराई और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा।
पाकिस्तान ने भारतीय गानों का प्रसारण रोका
India-Pakistan Tension: भारत की डिजिटल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है। 1 मई 2025 से पाकिस्तान के एफएम रेडियो चैनलों ने भारतीय फिल्मी गानों का प्रसारण रोक दिया है। लता मंगेशकर, रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे गायकों के गाने, जो पाकिस्तानी जनता में बेहद लोकप्रिय थे, अब एफएम पर नहीं सुनाई देंगे।