Friday, August 15, 2025

India-Pakistan Controversy: भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आया बड़ा फैसला, अब होगा मुकाबला?

India-Pakistan Controversy: इन दिनों एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये ऐसा समय है जब खासतौर से ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से भारत और पाक के रिश्ते खराब हो गए हैं।

:और इन सब विवादों के बीच एक असमंजस था कि जिस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को रहता है, भारत-पाक के मैच का वो होगा या नहीं।

लेकिन अब बीसीसीआई ने भारत के सम्मान से उप्पर मैच को रखते हुए फैसला लिया है कि ये मैच रद्द नहीं होंगे।

India-Pakistan Controversy: अब भारत और पाक के बीच मुकाबला दुबई में

India-Pakistan Controversy: भारतीय मेन्स टीम सितम्बर को होने वाले एशिया कप के लिए तैयार हो चुके हैं।

ये पहले भारत मैं आयोजित होने वाला था लेकिन इस समय ऐसे रिश्ते दोनों देशों के बचे नहीं है कि वो आपस में बात भी करे।

यही कारण रहा कि पाक ने मना कर दिया कि वो भारत नहीं आएगा इस मुकाबले के लिए। फिर लंबी चर्चा और कई विवादों के बाद ये तय हुआ कि ये मुकाबले अब दुबई में आयोजित किये जायेंगे। ये मैच 9 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच होंगे।

भारत अपना पहला मैच 10 सितम्बर को दुबई मैं ‘संयुक्त अरब एमिरात’ के खिलाफ खेलेगी।

वहीं अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 14 सितम्बर को होगा।

एशिया कप के आयोजकों को विश्वास है कि दोनों देशों के बीच तनाव के बाद भी यह मैच बिना किसी रुकावट के तय कार्याक्रम के अनुसार ही होगा।

प्रशसंकों ने BCCI के फैसले पर जताई आपत्ति

India-Pakistan Controversy: भारत के कई प्रशंसकों का यह बोलना है कि ‘मेन इन ब्लू’ को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।

उन्हें इसके बजाये खेल से हट जाना चाहिए, जैसा उन्होनें इंडियन चैम्पियंस प्लेयर्स ने वर्ल्ड ‘चैम्पियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स’ के दौरान किया था।

एशिया कप की तुलना डब्लूसीएल जैसे निजी आयोजन से करना ठीक नहीं- अमीरात बोर्ड

लेकिन अमीरात बोर्ड के मुख्य परिचालक अधिकारी सुभान अहमद के अनुसार एशिया कप मैं ऐसी स्थिति होने कि सम्भावना कम है।

उनका कहना है कि “एशिया कप की तुलना डब्लूसीएल जैसे निजी आयोजन से करना ठीक नहीं है।

ऐसे फैसलों में सरकार की अनुमति पहले ही ले ली जाती हैं। उनका कहना है कि ये पहले ही तय कर लिया जाता कि कौनसे देश मुकाबले का हिस्सा बनेंगे।

कितनी बार भारत-पाक आमने-सामने?

एशिया कप 2025 में अगर भारत और पाकिस्तान फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं तो, वह एक दूसरे का सामना अधिकतम 3 बार कर करेंगे।

BCCI ने भारत-पाक मैच कराने का फैसला क्यों लिया, जान लीजिये जवाब

India-Pakistan Controversy: बीसीसीआई इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा है।

बोर्ड ने पहले तय किया था कि भारत-पाक मुकाबला नहीं होगा, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी कौनसी आपदा बोर्ड पर आ पड़ी कि रद्द मैच वापस करवाने का निर्णय बोर्ड ने ले लिया।

सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या बक्सी ने ये सब पैसों के लिए किया?

हालांकि अगर फैक्ट्स को देखा जाए तो भारत 2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेगा।

बता दें कि पिछले कई दशकों से भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षी सीरीज़ नहीं खिली है। इसलिए इस क्रम में भारत को ये मैच खेलने ही होंगे।

इसलिए अगर अगले 11 सालों मैं ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का अधिकार भारत को चाहिए तो ये सीरीज खेलना एक जरुरी कड़ी है।

पाक को भारत सरकार ने हॉकी टीम में खेलने की अनुमति भी दी

India-Pakistan Controversy: बता दें कि हाल ही मैं भारत सरकार ने पाकिस्तानी हॉकी टीम को साल के अंत मैं होने वाले एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में भाग लेने की अनुमति भी देदी है।

अब BCCI के इस फैसले पर दो मत हैं। कोई कहता है कि ये जरुरी है तो कोई इसे अपने देश के सम्मान के खिलाफ मानता है। शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी इन मैचेस में खेलने से मना कर दिया है।

उनका कहना है कि बात चाहे जो हो लेकिन देश के सामान से ऊपर कुछ नहीं है।

ऐसे में BCCI को भी एक बार इस पर जवाब दे ही देना चाहिए कि आखिर क्या वजह रही इस सीरीज को करवाने की, जब लोग इसके खिलाफ थे।

क्या BCCI के लिए पैसा देश के सम्मान से भी ऊपर है?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article