Cannes 2024 : फ्रांस में हुआ 77 वां कान फेस्टिवल इन दिनों हूब चर्चाओं में है।कान्स फेस्टिवल में भारत को भी अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड एफटीआईआई (FTII) की ” सनफ्लॉवर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को मिला है “।
फ्रांस में हुआ प्रेस्टिजियस कान फिल्म फेस्टिवल इन ने इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। दुनियाभर के मनोरंजन जगत से जुड़े कई सेलेब्स इस इवेंट में शामिल हो रहे हैं। भारत से भी ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी,और एक सबसे ज्यादा चर्चित नाम नैंसी त्यागी, सहित तमाम हसीनाओं ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।बता दें कि कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर भी इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।इन सबके बीच 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारत ने भी अपने झंडे गाड़ दिए हैं। एफटीआईआई की एक शॉर्ट फिल्म ने कान्स में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ कि ये थी कहानी जिसने Cannes 2024 में जीता अवॉर्ड
बता दें कि 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर चिदानंद एस. नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को ला सिनेफ फर्स्ट प्राइज दिया गया है। इसे फिल्ममेकर चिदानंद एस. नायक ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टीवी विंग में एक साल की पढ़ाई के बाद बनाया गया था। ये फिल्म कन्नड़ लोक कथा पर आधारित है, जो एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में है जो मुर्गियां चुराती है। बुजुर्ग महिला द्वारा किये गए कर्मों की सजा उसके बेटे को मिलती है, जिसका गांव में उठना-बैठना बंद करवा दिया जाता है। ये शार्ट फिल्म 16 मिनट की है।
View this post on Instagram
Cannes ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने 17 फिल्मों को छोड़ा पीछे
एफटीआईआई के छात्र चिदानंद एस नाइक की फिल्म सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो ने इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 17 फिल्मों को मत दी है। बता दें कि ये फिल्में ग्लोबली 555 फिल्म स्कूलों से 2,263 सबमिशन के विशाल पूल में से चुनी गयी, 18 फिल्मों में से एक थी कान प्रथम पुरस्कार के लिए 15,000 यूरो, दूसरे के लिए 11,250 यूरो और तीसरे के लिए 7,500 यूरो विनिंग प्राइज के तौर पर देता है।
Cannes में अवॉर्ड अपने नाम करने दूसरे भारतीय बने चिदानंद एस. नाइक
भारत ने दूसरीबार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। चिदानंद एस.नाइक से पहले साल 2020 में भारत की अश्मिता गुहा नियोगी ने ये अवॉर्ड जीता था। FTII में ही पढ़ाई के दौरान बनाई गई उनकी फिल्म “कैटडॉग” इस कैटेगरी में जीत हासिल की थी।