Ayodhya Crime News: अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है इस रेप की कड़ियां सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान से जुडी हैं।
अयोध्या, रामलला की नगरी में महज 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। ख़बरों के मुताबिक आरोपी मोईद खान और राजू ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। ये सब उस बच्ची के साथ लगातार 2 महीने तक चलता रहा। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वो बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गयी।
Ayodhya में मोईद खान और उसके नौकर ने उठाया मजबूरी का फायदा
Ayodhya: मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक बच्ची के पिता की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी हैं। घर मां और बहनों की मजदूरी की कमाई से चलता है। कहा जा रहा की ढाई महीने पहले जब पीड़िता खेत से मजदूरी करके वापस घर आ रही थी बेकरी में काम करने वाले राजू ने कहा कि उसे सपा का नगर अध्यक्ष मोईद खान बुला रहा है। जब नाबालिग मौके पर पहुंची तो मोईद खान ने उसके साथ कई बार रेप किया। मोईद के बाद उसके नौकर राजू ने भी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। और जब वो ये कर रहे तब तब उसका इन दोनों ने वीडियो भी बना लाया। दोनों आरोपियों ने वीडियो के जरिये बच्ची को ब्लैकमेल किया और उसे जान से मारने की भी धमकी दी जिससे मासूम से बच्ची डर गयी।
हिन्दू संगठन ने उठायी आवाज, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Ayodhya: पीड़ित परिवार न्याय के लिए में दर-दर की ठोकरें खाता रहा लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। जब ये बात निषाद पार्टी, हिंदू संगठनों तक पहुंची तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की आवाज उठी और बजरंग दल, वीएचपी और निषाद पार्टी ने लामबंद होकर पुलिस में मुक़दमा दर्ज कराया। हिन्दू संगठनों ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो सबका जीना हराम कर देंगे।
नाबालिग बच्ची से रेप, इंडी अलायंस क्यों बैठा चुप
क्यों राहुल गांधी और अखिलेश यादव, जो अक्सर ऐसे मामलों में सामने आते हैं, अब तक पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे? क्यों जनता को जागरूक करने वाली प्रियंका गांधी और सुप्रिया श्रीनाते ने भी इस मुद्दे को उठाना जरूरी नहीं समझा। इन सभी लोगों ने बच्ची के परिवार वालों से बात करना तो छोड़ो मुद्दे को उठाना भी जरूरी नहीं समझा। इतना ही नहीं जब पीड़िता के परिवार वाले पुलिस के पास इसकी शिकायत करने पहुंचे तो भी मोईद के बचाव में उतर आई और कहा कि आप सिर्फ राजू की शिकायत दर्ज करो और मोईन का नाम हटा दो।
ये भी पढ़ें: Wayanad: लैंडस्लाइड एरिया को खाली कराने के लिए 4 साल पहले जारी हो गई थी सूचना, कांग्रेस ने क्यों नहीं ली सूध