Monday, January 26, 2026

How to Keep Lipstick Long Lasting: इन हैक्स को करेंगे ट्राई तो सुबह की लिपस्टिक शाम तक भी नहीं हटेगी

How to Keep Lipstick Long Lasting: मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का तरीका है, इसलिए हर महिला चाहती है कि जब वो अच्छे से तैयार हो उसका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और वो आकर्षित दिखे।

लेकिन कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनका मेकअप तो टिका रहता है लेकिन लिपस्टिक नहीं टिकती। कुछ तरीके हैं जिनसे आप लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाकर रख सकते हैं।

पहले करें होठों की सफाई और एक्सफोलिएशन

How to Keep Lipstick Long Lasting: लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को साफ करना और एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले लिप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

या फिर घर पर ही शहद और शक्कर का मिक्स बनाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटती है और होंठ मुलायम बनते हैं।

मॉइश्चराइजेशन है जरूरी

How to Keep Lipstick Long Lasting: एक्सफोलिएशन के बाद होठों को मॉइश्चराइज़ करना न भूलें। लिप बाम या वैसलीन लगाने से होंठ हाइड्रेट रहते हैं और लिपस्टिक क्रैक नहीं होती। हां, लिपस्टिक लगाने से पहले अतिरिक्त बाम को टिशू से हल्का सा पोंछ लें ताकि लिपस्टिक फिसले नहीं।

बेस तैयार करें प्राइमर या कंसीलर से

How to Keep Lipstick Long Lasting: लिपस्टिक की लॉन्ग लास्टिंग के लिए बेस का सही होना जरूरी है। इसके लिए आप लिप प्राइमर या थोड़ा सा कंसीलर होठों पर लगाएं। यह एक स्मूद सतह तैयार करता है और लिपस्टिक के रंग को लंबे समय तक बरकरार रखता है।

अपनाएं लेयरिंग तकनीक

How to Keep Lipstick Long Lasting: एक बार लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर से हल्के से ब्लॉट करें, फिर दोबारा लिपस्टिक की एक और परत लगाएं। यह डबल कोटिंग लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने में मदद करती है और रंग गहरा भी दिखता है।

ट्रांसलूसेंट पाउडर से करें सेट

How to Keep Lipstick Long Lasting: लिपस्टिक के ऊपर एक पतला टिशू रखें और ब्रश से थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर टिशू के ऊपर लगाएं। यह ट्रिक लिपस्टिक को मैट फिनिश देती है और उसे लंबे समय तक बरकरार रखती है।

इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाकर आप बिना बार-बार टच-अप किए पूरे दिन आकर्षक और फ्रेश लुक पा सकती हैं। अगली बार जब आप मेकअप करें, तो इन स्टेप्स को ज़रूर आज़माएं और फर्क खुद महसूस करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article