Housefull-5 To Release Soon: बॉलीवुड में कई ही ऐसी मूवीज है जिनके sequels लोगों को पसंद आये हैं। उन्हीं में से एक है “हाउसफुल”। 6 जून को इसका पार्ट 5 भी रिलीज़ होने जा रहा है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि मेकर्स इसे एक भव्य इवेंट में लॉन्च करने जा रहे हैं, जहां फिल्म के सभी 19 कलाकार मौजूद रहेंगे।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टारकास्ट
Housefull-5 To Release Soon: ‘हाउसफुल 5’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 19 सितारे नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट का आयोजन
Housefull-5 To Release Soon: मेकर्स फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 मई को होने वाले ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी।
मेकर्स का मानना है कि फिल्म की पावरफुल स्टारकास्ट और ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाएगा। प्रमोशन की यह रणनीति फिल्म रिलीज से ठीक 10 दिन पहले शुरू की जा रही है ताकि फिल्म को भरपूर पब्लिसिटी मिले।
कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का
Housefull-5 To Release Soon: ‘हाउसफुल 5’ एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसमें कॉमेडी के साथ ड्रामा और मस्ती का जबरदस्त डोज मिलेगा। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जबकि प्रोडक्शन की कमान साजिद नाडियाडवाला ने संभाली है। फिल्म का एक गाना ‘लाल परी’ पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
अक्षय की तीसरी फिल्म, होगी क्या हिट?
“Housefull-5” To Release Soon: अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी व्यस्त रहा है। इससे पहले वो ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्में लेकर आ चुके हैं। हालांकि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही हैं।
‘स्काई फोर्स’ ने 131.44 करोड़ और ‘केसरी 2’ ने 90.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब सभी की नजरें ‘हाउसफुल 5’ पर टिकी हैं। क्या ये फिल्म अक्षय को एक बड़ी हिट दे पाएगी?
नज़रें टिकी हैं 6 जून पर
“Housefull-5” To Release Soon: फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर एंटरटेनर बन सकती है।
भारी-भरकम स्टारकास्ट, शानदार म्यूजिक और कॉमिक टाइमिंग से सजी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त चर्चाएं हैं।