Hindu Businessman Killed In Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।
हिंदू कबाड़ व्यापारी लाल चंद सोहाग की भीड़ ने सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह वारदात पुराने ढाका के मिटफोर्ड अस्पताल के सामने हुई, जहाँ जबरन वसूली करने वाले गुंडों ने उन्हें घेरकर कंक्रीट के स्लैब से बेरहमी से मारा।
हत्या के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हमलावर शव पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद भड़का जनाक्रोश
Hindu Businessman Killed In Bangladesh: वीडियो के सामने आने के बाद बांग्लादेश भर में आक्रोश की लहर दौड़ गई।
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर पहले से ही सवालों के घेरे में चल रही अंतरिम सरकार अब और ज्यादा आलोचना का शिकार बन गई है।
लोगों ने पूछा है कि जब अपराधी खुलेआम हिंसा कर रहे हैं, तो सरकार और प्रशासन कहां है?
विश्वविद्यालयों के छात्रों का सड़कों पर प्रदर्शन
Hindu Businessman Killed In Bangladesh: ढाका की इस दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ BRAC यूनिवर्सिटी, ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी, NSU, ईडन गर्ल्स कॉलेज और ढाका यूनिवर्सिटी सहित कई संस्थानों के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
छात्रों ने रैली निकालते हुए नारे लगाए और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 7 हमलावर गिरफ्तार
Hindu Businessman Killed In Bangladesh: ढाका पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से दो के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
लाल चंद की बहन मंजुआरा बेगम (42) ने कोतवाली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
एफआईआर में 19 नामजद और 15-20 अज्ञात हमलावरों को आरोपी बनाया गया है।
डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने रविवार को नेट्रोकोना जिले में छापा मारकर दो भाइयों, सजीब और राजीब, को पकड़ा।
BNP कार्यकर्ताओं पर संदेह, पार्टी ने दी सफाई
Hindu Businessman Killed In Bangladesh: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लाल चंद पूर्व में इसी संगठन के सदस्य रह चुके थे।
हालांकि, BNP ने सफाई दी है कि जिन चार कार्यकर्ताओं पर लिंचिंग में शामिल होने का आरोप है, उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया है।
मोहम्मद यूनुस बने ‘धृतराष्ट्र’, चुप्पी पर उठे सवाल
Hindu Businessman Killed In Bangladesh: घटना को लेकर कई संगठनों और नागरिकों ने बांग्लादेश के चर्चित नेता मोहम्मद यूनुस की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
उन्हें ‘धृतराष्ट्र’ करार दिया जा रहा है, जो सब कुछ देखकर भी मौन साधे हुए हैं।
अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बौद्धिक वर्ग से लेकर आमजन तक सरकार की निष्क्रियता पर उंगली उठा रहे हैं।