Friday, October 31, 2025

ट्रंप-शी जिनपिंग मुलाकात से पिघली बर्फ: अमेरिका ने चीन पर से टैरिफ घटाया, ट्रेड डील की तैयारी शुरू

ट्रंप-शी जिनपिंग मुलाकात से पिघली बर्फ: दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में गुरुवार (30 अक्टूबर) को हुए एक ऐतिहासिक मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में हलचल मचा दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

करीब 6 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने बैठे और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस मीटिंग के बाद ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए चीन पर लगाए गए टैरिफ में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

ट्रंप ने कहा कि उनकी जिनपिंग से चर्चा बेहद सकारात्मक रही और दोनों देशों के बीच रिश्तों को नया आयाम देने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है। उन्होंने बताया कि चीन के साथ ट्रेड डील पर जल्द ही बड़ा अपडेट आने वाला है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैंने चीन पर फेंटानिल के कारण 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन उनकी बात सुनने के बाद मैंने इसे 10 प्रतिशत घटा दिया है और यह फैसला तुरंत लागू होगा।”

टैरिफ में बड़ी राहत, अप्रैल में चीन दौरे पर जाएंगे ट्रंप

ट्रंप-शी जिनपिंग मुलाकात से पिघली बर्फ: ट्रंप ने आगे कहा कि मीटिंग के दौरान कई अहम निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चीन पर लगाए गए कुल टैरिफ को 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह अप्रैल 2026 में चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे, जहां ट्रेड डील पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इसके बाद शी जिनपिंग के अमेरिका आने की भी योजना है।

ट्रंप-शी जिनपिंग मुलाकात से पिघली बर्फ: अमेरिका-चीन के रिश्तों में नरमी

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पिछले कुछ वर्षों से दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई थी। टैरिफ बढ़ने के कारण चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी, जिससे अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि चीन तुरंत प्रभाव से अमेरिकी सोयाबीन की खरीद दोबारा शुरू करेगा, जिससे न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भी सहारा मिलेगा।

नई शुरुआत की ओर कदम

ट्रंप-शी जिनपिंग मुलाकात से पिघली बर्फ: ट्रंप और शी जिनपिंग की यह मुलाकात संकेत देती है कि अमेरिका-चीन संबंधों में जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। टैरिफ में कमी, संभावित ट्रेड डील और कृषि व्यापार की बहाली जैसे फैसले यह दर्शाते हैं कि दोनों देशों के बीच अब बातचीत और सहयोग का नया अध्याय शुरू हो रहा है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article