Tuesday, December 3, 2024

PM Kusum Yojna: क्या आप भी खेत में सोलर पैनल लगवाना चाहते है, यहाँ जाने सभी Details

PM Kusum Yojna: क्या आप भी खेत में सोलर पैनल लगवाना चाहते है, यहाँ जाने सभी Detailsअगर आप भी अपने खेतों में सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएँगे कि आप उसे कैसे लगवा सकते है और इससे आपको क्या फायदा होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम जानेंगे की PM-KUSUM योजना के ज़रिये अपने खेत में सोलर पैनल कैसे लगवा सकते हैं और इससे आपको क्या फायदा हो सकता है। सबसे पहले तो आपको बता दें की “PM-कुसुम योजना का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान है। यह स्कीम सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गयी थी जिसका लक्ष्य किसानों को सिचाई का एक eco friendly or efficient way देना है। इसके साथ ही उनको एक एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ़ इनकम देना भी है। इसके लिए सरकार किसानो को 60 % सब्सिडी देती है और 30 % लोन देती है। मतलब की किसान को सोलर पैनल लगवाने के लिए 10% ही देना होता है। आइये अब जानते है की यह लगवाना कैसे है।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले, आपको चेक करना होगा की आप PM – KUSUM योजना के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। इस योजना के लिए कुछ बेसिक क्राइटेरिया हैं जैसे की आपका रेजिस्टरड किसान होना ज़रूरी है। आप जिस खेत पर सोलर पैनल लगवा रहे है वो आपकी अपनी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमीन से जुड़े कागज़ात or पासपोर्ट साइज फोटो।

एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद, apko एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आप अपने लोकल इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी , पंचायत ऑफिस या ऑनलाइन पोर्टल से ले सकते हैं। ऑनलाइन र्फॉर्म भरते वक़्त आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे :

Kisan ID
Land Records
Electricity Bill
Bank Details”

डिटेल भरने कि बाद कुछ गोवेर्मेंट ऑफिसर्स आपकी साइट का इंस्पेक्शन करेंगे और इंस्पेक्शन के बाद, इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू होता है। इंस्पेक्शन के बाद, इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू होता है। आपको बता दें की इस योजना में तीन कंपोनेंट्स होते है। कॉम्पोनेन्ट A , B , C। कॉम्पोनेन्ट A के अंदर आप अपनी जमीन पर 500 किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट तक के DECENTRALISED SOLAR PLANTS इनस्टॉल करा सकते है। वही COMPONENT B में 75 AP तक के मोटर्स चलाने के लिए सोलर पम्पस इनस्टॉल किये जा सकते है। और कॉम्पोनेन्ट C में sadhe सात HP तक के ग्रिड से जुड़े हुए AGRICULTURAL EQUIPMENTS के लिए सरकार फाइनेंसियल सपोर्ट प्रोवाइड कराती है।

सोलर पैनल के फायदे

जैसे की हमने आपको बताया ही था की अगर अप्प सोलर पेनल्स लगवाते है तो आपको सरकार से सब्सिडी मिलती है, इसके साथ ही आपको बिजली बिल में भी आराम मिलता है और इसके Environment फ्रेंडली होने की वजह से यह पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं पहुँचता।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article