Delhi News: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक का बेटा रॉंग साइड बाइक चला रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो लाइसेंस और RC नहीं दिखा पाया। उसने पुलिस से बदतमीज़ी करनी शुरू कर दी। विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। उधर, पुलिस कार्रवाई के बाद उल्टे विधायक अमानतुल्लाह ने SHO को ही FIR की धमकी दे डाली।
Table of Contents
Delhi News: चालान कैसे काट दोगे, मेरे पापा हैं विधायक
विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने कहा कि मेरे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड पर बुलेट पर सवार 2 लड़के गलत दिशा से आ रहे थे। उनके बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, इस कारण काफी तेज आवाज आ रही थी। जिगजैग करते हुए दोनों लापरवाही से बाइक चला रहे थे।
पुलिस ने किया वीडियो रिकॉर्ड, बाइक की जब्त
पुलिस का कहना है कि लड़के ने विधायक अमानतुल्लाह खान की SHO से फ़ोन पर बात कराई। विधायक ने भड़कते हुए कहा कि एक काम करो मुझे भी जेल में बंद कर दो। मौका देखते ही दोनों लड़के अपना बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बाइक जब्त कर थाने में ले आई। पुलिस ने इस पूरे घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है।
SHO के खिलाफ दर्ज कराऊंगा FIR : अमानतुल्लाह
पुलिस कार्रवाई के बाद विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमारी लड़ाई अभी सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं है, बल्कि पुलिस के खिलाफ भी है। अमानतुल्लाह ने कहा कि गली में बाइक चलाने पर 22 हजार रुपये का चालान हुआ है। मैं इसमें कानूनी कार्रवाई करूंगा, SHO ने वीडियो बनाया है और फिर वायरल किया है। (Delhi News) SHO किस लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सभी ने सुना है। अमानतुल्लाह ने कहा कि मैं उनके खिलाफ FIR कराऊंगा। अगर यहां FIR नहीं हुई तो कोर्ट से FIR कराऊंगा।
यह भी पढ़े: MAMTA KULKARNI: भगवा ड्रेस, गले में रुद्राक्ष पहन, सन्यासिनी बनी ममता कुलकर्णी